रायपुर

अवैध प्लाटिंग, कार्रवाई के निर्देश
17-Jun-2021 6:13 PM
अवैध प्लाटिंग,   कार्रवाई के निर्देश

रायपुर, 17 जून।  महापौर एजाज ढेबर ने भाटागांव आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने वहां  आसपास के इलाके में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई के निर्देश दिए। 
महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन क्रमांक 5 के तहत आने वाले  भक्त माता कर्मा वार्ड क्रं. 67 में सम्बंधित वार्ड पार्षद उत्तम साहू एवं जोन 5 के जोन कमिश्नर चन्दन शर्मा सहित जोन 5 के सम्बंधित निगम अधिकारियों एवं बीएसयूपी भाटागांव आवासीय परिसर के रहवासियों की उपस्थिति में बीेएसयूपी आवासीय परिसर के सम्पूर्ण क्षेत्र का सघन भ्रमण किया।

निरीक्षण के दौरान महापौर श्री ढेबर ने  बीएसयूपी कॉलोनी आवासीय परिसर भाटागांव के रहवासियों से आवासीय परिसर के भीतर साफ सफाई,पेयजल प्रबंधन, प्रकाश व्यवस्था, सडक़ बत्ती व्यवस्था  की जनसुविधा के संचालन को लेकर जानकारी ली कि सही तरीके से संचालन हो रहा है अथवा नहीं। 

महापौर श्री ढेबर ने बीएसयूपी कॉलोनी आवासीय परिसर में व्यवस्थित रूप से सफाई, पेयजल व्यवस्था, सडक़ बत्ती व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था आदि  मूलभूत सुविधायें सतत निरंतर रूप से रहवासियों को उपलब्ध करवाना जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के स्थल पर जोन 5 के जोन कमिश्नर श्री शर्मा को निर्देश दिये। 
इस दौरान महापौर श्री ढेबर ने जोन कमिश्नर को जोन के स्तर पर सघन अभियान चलाकर अवैध प्लाटिंग के सभी प्रकरणों पर शीघ्र नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश जोन 5 के जोन कमिश्नर श्री शर्मा सहित सम्बंधित जोन 5 के जोन अधिकारियों को दिये। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news