महासमुन्द

अब कॉपियां भी घरों में जंचेगी
17-Jun-2021 7:59 PM
अब कॉपियां भी घरों में जंचेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 17 जून।
बाहरवीं बोर्ड की परीक्षा इस बार घरों में हुई और छात्रों ने घरों में ले जाकर उत्तर लिखा। अब कॉपियां भी घरों में जंचेगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने होम वेल्युवेशन का फैसला लिया है। परिणाम जुलाई के पहले हफ्ते तक जारी करने की तैयारी है। ऐसे में 17-18 जून से मूल्यांकन का कार्य शुरु हो जाएगा।

जिला मुख्यालय स्थित आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल को मूल्यांकन के लिए समन्वयक केंद्र बनाया गया है, जहां परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को केंद्रों के द्वारा जमा किया गया है। इसी समन्वयक केंद्र से मूल्यांकन के लिए शिक्षकों के पास भेजा जा रहा है। पहले दिन महासमुंद लोकल में 5942 उत्तरपुस्तिकाओं को मूल्यांकन के लिए शिक्षकों के घर वितरण किया।

ज्ञात हो कि इस बार उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन जिले में ही किया जाएगा।
समन्वयक केंद्र प्रभारी एस चंद्रसेन ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन के लिए शिक्षकों के घर भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए सात रूट बनाए गए हैं। सातों रूट में सात गाडिय़ां शिक्षकों के घर उत्तरपुस्तिकाओं को पहुंचाएगी। फिर 10वें दिन शिक्षकों से उत्तरपुस्तिका वापस ली जाएंगी। जिले में विभिन्न विषयों के करीब 11 हजार 700 छात्रों ने 58 हजार 721 उत्तर पुस्तिका जमा किया है। समन्वयक केंद्र में इसे अलग-अलग कर विषयवार एकत्रित कर मूल्यांकन के लिए भेज रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news