सरगुजा

जिला पंचायत सीईओ ने की मनरेगा की कार्यों की समीक्षा
19-Jul-2021 5:59 PM
जिला पंचायत सीईओ ने की मनरेगा की कार्यों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,19 जुलाई। जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह ने विगत दिनों जनपद पंचायत उदयपुर और लखनपुर में विकासखण्डीय स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन एवं गोधन न्याय योजना के कार्यां की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न कार्यां में सभी महत्वपूर्ण संकेतक अनुसार कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंन कहा कि महिला एवं पुरूष मानव दिवस 100 दिवस का रोजगार निरस्त अंतरण जैसे संकेतकों में प्रगति लाएं। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सीईओ ने बैठक पश्चात् आदर्श गौठान सानिबर्रा का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में निमार्णाधीन कुक्कुट शेड की प्रगति तेजी लाने तथा सुपर कम्पोष्ट खाद की छनाई में प्रगति लाते हुए दो दिवस के भीतर समिति में भण्डारण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह,पारस पैंकरा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, उप अभियंता, कार्यक्रम अधिकारी, रोजगार सहायक एवं तकनिकी सहायक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news