महासमुन्द

नेता प्रतिपक्ष वार्षिक बजट को लेकर इतनी बेचैन क्यों है?-सरला
20-Jul-2021 7:28 PM
नेता प्रतिपक्ष वार्षिक बजट को लेकर इतनी बेचैन क्यों है?-सरला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 जुलाई।
वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद सरला गोलू मदनकार ने  विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नगर पालिका परिषद की वार्षिक बजट बैठक 31 मार्च 2021 को तय थी, लेकिन वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था, ताकि भीड़ भाड़ से बचाव किया जा सके। इस महामारी को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देश के बाद बजट बैठक को स्थगित किया गया था। धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही है और बजट बैठक भी होगी। सरला ने नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग द्वारा वार्षिक बजट को लेकर जारी बयान पर पलटवार करते हुए उक्त बाते कहीं है।

पार्षद सरला गोलू मदनकार ने जारी बयान में कहा कि नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग को वार्षिक बजट को लेकर इतनी बेचैनी क्यों है? समय के साथ सभी कार्य पूरे होंगे। रही बात प्रशासनिक अक्षमता की तो शहर की 80 हजार आवादी इस बात को भलीभांति जानती है कि किसके कार्यकाल में प्रशासनिक अक्षमता की कमी थी। 
सरला ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को ज्ञात होना चाहिए कि बैठक स्थगित की सूचना 30 वार्डों के पार्षद और पांचों एल्डरमेन को भी दिया गया था।

उनमें वे स्वयं भी शामिल हैं। नेता प्रतिपक्ष स्वयं 24 मार्च 2021 को रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी की थी। अगर नेता प्रतिपक्ष से शहर की जनता नगर पालिका के काम.काज को लेकर प्रभावित होते तो शहर विकास की बागडोर पुन: उनके हाथों में सौंप दिया होता। लेकिन अफसोस कि शहर की जनता ने उन्हें दोबारा मौका देने के बजाए उन्हें नकार दिया। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष घर बैठे अपने खाली समय का सद उपयोग उलजुलूल बयान देकर कर रही हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news