महासमुन्द

ओडिशा से महासमुंद के रास्ते दो वाहनों में 1 करोड़ 70 लाख का गांजा महाराष्ट्र ले जाते 4 बंदी
20-Jul-2021 8:10 PM
ओडिशा से महासमुंद के रास्ते दो वाहनों में 1 करोड़  70 लाख का गांजा महाराष्ट्र ले जाते 4 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 जुलाई।
दो वाहनों में 8 क्विंटल गांजा कीमत 1 करोड़ 70 लाख की तस्करी करते 4 लोगों को महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
आज शाम साढ़े चार बजे कंट्रोल रूम में एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर एसपी दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी मेघा टेंभुरकर, साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने पत्ता गोभी व आलू के बोरियों के बीच छुपाकर कर गांजे की तस्करी कर रहे थे। 

उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को फॉरेस्ट नाका टेमरी में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि इसी बीच एक वाहन बोलेरो पीकअप तेज रफ्तार से ओडिशा की ओर से आ रही थी। जिसे चेकिंग पाईन्ट एन.एच.-353 फॉरेस्ट नाका टेमरी पर रोका गया। 

उक्त वाहन में बैठे वाहन चालक ने अपना नाम संजय सामल (38)सनगना पोस्ट जयचन्द्रपुर थाना मरसागई जिला केन्द्रापाडा ओडिशा बताया। वाहन चालक ने बताया कि यह वाहन ओडिशा से महाराष्ट्र की ओर जा रही है। महाराष्ट्र जाने के संबंध में पूछताछ करने पर चालक गोलमोल जवाब देने लगा।

थाना कोमाखान की टीम को शक होने पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे डाले में बोरियों में पता गोभी व आलू भरा हुआ था। जिसके नीचे प्लास्टिक की 15 बोरियों में मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था। प्रत्येक बोरी में 16-16 पैकेट कुल 240 पैकेट एवं वाहन के डाला में पत्ता गोभी व आलू के बोरियों के नीचे चेम्बर में 110 पैकेट मादक पदार्थ गांजा  मिला। 
सभी चारों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 350 पैकेट में कुल 7 क्विटंल अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर उनके खिलाफ 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत थाना कोमाखान में कार्यवाही की गई है। 

वाहन चालक आरोपी संजय सामल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि  एक अन्य लग्जरी कार में भी कुछ लोगों द्वारा गांजा परिवहन की जा रही है। इस आरोपी  के बताये अनुसार खरियार रोड ओडिशा की ओर से आ रही हुंडई वर्ना को रोक कर तलाशी ली गई। इस कार में 3 व्यक्ति बैठे मिले। जिसमें चिन्मय साहनी (26)ग्राम छन्दा पोस्ट गतानई थाना मरसागई केन्द्रापाडा ओडिशा,  जी शंकर त्रिनाथ (22)ग्राम मोचीसाही, दिगपाहंडी, थाना दिगपाहंडी जिला गंजाम, ओडिशा तथा  निलेश बैरागी (26) ग्राम पोस्ट फागडे बालापुर थाना बालापुर जिला धुले, महाराष्ट्र कमलानी मार्केट झोपडपट्टी मकान नंबर 112 नागपुर थाना कमलानी मार्केट नागपुर महाराष्ट्र शामिल हैं। 

उक्त वाहन की तलाशी ली गई । वाहन के पीछे डिक्की में 50 पैकेट खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ गांजा मिला। उक्त कार से 50 पैकेट में प्रत्येक पैकेट 2 किलो ग्राम वजनी कुल 100 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा आरोपियों जब्त कर को मौके पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत् थाना कोमाखान में कार्यवाही की गई है।
इस सम्पूर्ण कार्रवाई में अनु.अधिकारी (पु) बागबाहरा लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान निरीक्षक सिध्देश्वर प्रताप सिंह, सउनि. रनसाय मिरी, प्रआर. जागेश्वर ठाकुर, आर संतोष सावरा, सरर्फुद्दीन अंसारी, कुलेश्वर साहू, कृष्णा पटेल, गनेश्वर ठाकुर, नरेन्द्र साहू, शाशि दीवान का सहयोग रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news