रायपुर

पीछे की सीट मिली, दो पार्षदों ने मचाया हंगामा गोलबाजार की जमीन पर दूकानें बना मालिकाना हक देने का प्रस्ताव
23-Jul-2021 7:12 PM
पीछे की सीट मिली, दो पार्षदों ने मचाया हंगामा गोलबाजार की जमीन पर दूकानें बना मालिकाना हक देने का प्रस्ताव


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 जुलाई। नगर निगम की सामान्य सभा में दो पार्षदों में सीट  पीछे मिलने पर जमकर हंगामा किया। सभापति की समझाइश के बाद भी वे नहीं माने, और जमीन पर बैठ गए।
सामान्य सभा में कई नामकरण के भी प्रस्ताव लाए गए। इनमें ओसीएम चौक का नाम दिवंगत पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, ओसीएम से कोतवाली चौक का नामकरण इंदरचंद धाड़ीवाल के नाम पर करने सहित कई मांगे शामिल रही है। गोलबाजार की भूमि को निर्माणकर व्यापारियों को मालिकाना हक देने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई।
इससे पहले रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक हो रही थी। इस दौरान दो पार्षद अमर बंसल और गोपेश साहू को सामने की सीट नहीं मिल पाई। जिससे दोनों पार्षद हंगामा करने लगे। इस मामले तो भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने सभापति की व्यवस्था पर ही सवाल उठा दिया। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने भी सीटिंग अरजमेंट पर भी आपत्ति की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news