सरगुजा

गैराज में काम करने वाले पेंटर को सांप ने काटा, स्नेक मैन सत्यम ने बचाया
25-Jul-2021 10:23 PM
गैराज में काम करने वाले पेंटर को सांप ने काटा, स्नेक मैन सत्यम ने बचाया

 

सत्यम ने शासन से की मांग, कहा सर्पदंश पीडि़त का तत्काल शुरू हो उपचार, बच सकती है कई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 25 जुलाई।
अम्बिकापुर नगर के दुर्गा बाड़ी गांधीनगर के समीप फिरोज गैराज में कार्य करने वाले एक पेंटर को सांप ने डस लिया, जिसके वजह से उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गैराज के मालिक ने तुरंत स्नेक मैन सत्यम से संपर्क किया। सत्यम सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर उस स्थान पर पहुंचा।

वहां के कर्मचारियों ने बताया कि गाडिय़ों के कबाड़ के बीच से अचानक एक सांप निकला और पेंटर को काट कर अंदर चला गया।

सत्यम ने फिर पूरे समान को हटा करसांप को ढंूढना शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद सत्यम ने उस सांप का पकड़ा। सत्यम ने बताया कि उस सांप को कोबरा कहते हैं। मरीज की हालत को देखने सत्यम जब जिला चिकित्सालय पहुंचा तो उसे वहां की व्यवस्था देख बहुत दुख हुआ।

इस सीजन में सर्पदंश से संभाग के अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है। सत्यम ने इसकी एक वजह यह भी बताया कि जो लोग स्नेक बाइट के पश्चात हॉस्पिटल जाते हैं तो उनका सीधे इलाज न करने के बजाए लाइन में पर्ची कटवाने लगा दिया जाता है और फिर मरीज एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग भटकता रहता है, जिसके वजह से जहर उसके शरीर में फैलता जाता है और देर हो जाने के कारण उसकी मौत हो जाती है।

सत्यम ने बताया कि अगर किसी कारण उनके साथ कोई घटना हो जाती है तो उपचार हेतु उसे भी लाइन में लग कर पर्ची कटवा घूमना पड़ेगा। बरसात में रोज उसे 10 से 12 रेस्क्यू करने ही पड़ते हंै। सत्यम से शासन से मांग की है कि स्नेक बाइट हुए मरीज का इलाज पहले किया जाए और बाकी प्रक्रिया बाद में ताकि होने वाले मौत में कमी लाया जा सके।

बरसात में निकलते सांपों से बचाव के लिए सत्यम ने अपना मोबाइल नंबर 9074123714, 8770267553 भी साझा किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news