महासमुन्द

शहीद स्मारक बनाया
26-Jul-2021 8:13 PM
  शहीद स्मारक बनाया

महासमुंद, 26 जुलाई। पूर्व सैनिक संगठन महासमुंद व खरोरावासियों के सहयोग से खरोरा में शहीद जवानों की स्मृति में शहीद स्मारक बनाया गया है। इस स्मारक का उद्घाटन आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर किया जाएगा। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि वीएसएम रिटायर्ड निर्देशक राज्य सैनिक कल्याण केंद्र रायपुर ब्रिगेडियर विवेक शर्मा करेंगे। महासमुंद जिले के पूर्व सैनिक भी इसमें हिस्सा लेंगे और करगिल विजय दिवस को सेलिब्रेट करेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई 1999 में कश्मीर के कारगिल जिले में जंग हुई थी। चार महीने चली इस लड़ाई में देश के सैंकड़ों जाबाजों ने अपनी जान की आहूति दी थी और हजारों की संख्या में घायल भी हुए थे। आज के ही दिन 26 जुलाई को ही इस युद्ध का अंत हुआ था और देश के ऐसे वीरों की कुर्बानी और इस जीत के महत्व को ही याद रखने के लिए हर साल कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। वैसे इस सशस्त्र संघर्ष का नाम ऑपरेशन विजय रखा गया था। इस युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद में बनाए गए शहीद स्मारक का आज उद्घाटन होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news