महासमुन्द

रिटायर्ड ब्रिगेडियर विवेक ने किया खरोरा में शहीद स्मारक का उद्घाटन
27-Jul-2021 10:11 PM
रिटायर्ड ब्रिगेडियर विवेक ने किया खरोरा में शहीद स्मारक का उद्घाटन

कारगिल के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 जुलाई।
देश के शहीदों की स्मृति में जिला मुख्यालय से लगे खरोरा ग्राम में शहीद स्मारक का उद्घाटन सोमवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर किया गया। इस स्मारक के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर रिटायर्ड ब्रिगेडियर विवेक शर्मा शामिल हुए। इस दौरान देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले जिले के शहीद जवान के परिजनों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के लिए पहुंचे सेना के जवानों ने अतिथियाायों को सलामी दी और अतिथियों ने भी पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

उपस्थित लोगों ने पूरे उत्साह से देशभक्ति के नारे लगाए और शहीदों को नमन किया। इस समारोह में जिले के कलेक्टर, एसपी व जनप्रतिनिधि के अलावा जिले के सभी पूर्व सैनिक उपस्थित थे। कलेक्टर डोमन सिंह ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जवानों की शौर्यता को नमन करते हुए कारगिल युद्ध के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही जिले के भूतपूर्व सैनिकों ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर से मुलाकात की। उन्होंने जिला मुख्यालय के समीप ग्राम खरोरा में बनाए गए शहीद स्मारक के विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए चर्चा की।

कलेक्टर ने भूतपूर्व सैनिकों से आग्रह किया कि वे जिले के युवाओं व विद्यार्थियों को भारतीय सेना में भर्ती के लिए विद्यालयों व महाविद्यालय में जाकर मार्गदर्शन प्रदान करें। साथ ही उन्होंने खरोरा के शहीद स्मारक परिसर पर पगौड़ा, तालाब सौंदर्यीकरण, शहीदों के जीवनी व डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाने के लिए म्यूजियम, शौचालय, नलकूप खनन, बाउंड्री वॉल सहित अन्य विकास कार्य कराने के लिए चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, ग्राम पंचायत खरोरा की सरपंच सुनीता चन्द्राकर के साथ जिले के भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news