सरगुजा

जिला अस्पताल में झारखंड के बुजुर्ग का कूल्हा प्रत्यारोपण
28-Jul-2021 7:50 PM
 जिला अस्पताल में झारखंड के  बुजुर्ग का कूल्हा प्रत्यारोपण

   हाई ब्लड प्रेशर होने के कारण कई डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया था    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 28 जुलाई। झारखंड के 80 वर्षीय बुजुर्ग जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर वहीं उनका कूल्हा टूट जाने से परिजनों के द्वारा उन्हें डाल्टेनगंज एवं रांची के बड़े अस्पताल में ले जाकर दिखलाया था, परंतु डॉक्टरों ने उम्र का तकाजा देखते हुए ऑपरेशन से मना कर दिया था। इस बीच परिजनों के द्वारा बुजुर्ग को जिला चिकित्सालय बलरामपुर में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मंगलवार को बुजुर्ग का कूल्हा प्रत्यारोपण किया गया, जो जिला चिकित्सालय बलरामपुर के लिए बड़ी उपलब्धि है।

झारखंड के गढ़वा जिला के छदकुद गांव के बुजुर्ग राम केशव की 3 माह पूर्व गिरने से कूल्हे का हड्डी टूट गई थी। परिजनों के द्वारा डालटेनगंज एवं रांची के बड़े निजी अस्पतालों में दिखलाया गया, परंतु बुजुर्ग को हाई ब्लड प्रेशर होने के कारण डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया। जिसके बाद परिजन जड़ी-बूटी का सहारा ले रहे थे।

इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि बलरामपुर जिला चिकित्सालय में अस्थि रोग विशेषज्ञ के द्वारा बेहतर इलाज किया जा रहा है। वह बलरामपुर पहुंचे, जहां अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव तिवारी मिले। जिसके बाद डॉ. तिवारी ने निश्चितना विशेषज्ञ डॉ. कृष्णा चैतन्य एवं एमडी मेडिसिन डॉ. रविशंकर भगत से चर्चा कर कूल्हा प्रत्यारोपण का निर्णय लिया, वहीं मंगलवार को ढाई घंटे में कूल्हा प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन किया। डॉ. राजीव तिवारी के साथ ढाई घंटे के ऑपरेशन में उदय विवेक बालकृष्ण ओटी टेक्निशियन रजत तिर्की, स्टाफ नर्स सम्मिलित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news