छत्तीसगढ़ » रायपुर
किराएदार व खरीदने वाला गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मार्च। गुढिय़ारी इलाके में एक किराएदार ने अपने ही मकान मालिक के घर में चोरी की। पुलिस ने किराए से रहने वाले अभिषेक मित्रा और चोरी का सामान खरीदने वाले गफ्फार खान को दुर्ग से गिरफ्तार किया।
उमा नायडू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गोकुल नगर गुढिय़ारी में रहती है। जहां पर वह अपने मकान को अभिषेक मित्रा को किराए से दिया हुआ था। उस दिन उमा नायडू कुछ काम से जसंती भवन के पास च्वाइंस सेंटर गई हुई थी। जब वापस आयी तो देखा की घर का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखी तो अलमारी में चाबी लगी हुई थी। आलमारी के दराज में रखे सोने के जेवरात एवं नगदी रकम नही था। इस बारे में किरायेदार अभिषेक मित्रा से पूछताछ करने गई तो वह वहां नही था। उसका फोनबंद आ रहा था। जिस पर चोरी के शक में प्रार्थी ने थाना में अपनी रिपोट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 380 का अपराध दर्ज किया।
आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी अभिषेक मित्रा उर्फ अभि राय चौधरी को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने चोरी के सोने के जेवर एवं नगदी को दुर्ग निवासी गफ्फार खान को देना बताया। जिसपर आरोपी के निशानदेही पर गफ्फार खान की पतासाजी कर पकड़ा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मार्च। फार्मेसी डिप्लोमा/डिग्री के फर्जीवाड़े में पुलिस ने आज फिर बड़ी कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर से मेडिकल स्टोर्स संचालित करने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से ड्रग लायसेंस लेने फर्जी फार्मेसी डिग्री/डिप्लोमा लगाकर आवेदन करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
फार्मेसी काउंसिल की जांच में 28 लोगों के फर्जी फार्मेसी डिग्री/डिप्लोमा मिले थे। इनमें से 14 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
डॉ. श्रीकांत राजिम वाले, छ.ग. स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फार्मेसी डिप्लोमा अथवा डिग्री प्राप्त करने वाले कार्यालय छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउसिंल रायपुर आनंद नगर में पंजीयन हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करते हैं। जिस पर उसका पंजीयन विधिवत् किया जाता है, इसके पश्चात् मेडिकल स्टोर्स संचालित करने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से ड्रग लायसेंस जारी किया जाता है। सन् 2021 एवं 2022 में फार्मसी डिप्लोमा/ डिग्री को पंजीयन कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये थे ।आवेदन पत्रो से संलग्न फार्मेसी डिप्लोमा/डिग्री की जांच कराया गया। जांच के दौरान सनराईस युनिवर्सिटी बैगाड राजपुर राजस्थान से रमाकांत निषाद, शीतल कुमार महार, संजय कुशवाहा, सूरज कुमार अग्रवाल, ओ.पी.जे.एस युनिवर्सिटी चुरू राजस्थान से चन्द्रेश कुमार साहू, डामेश्वर कुमार साहू, श्रीधर युनिवर्सिटी पिलानी राजस्थान से रविन्द्र कुमार साहू, स्वामी विवेकानंद युनिवर्सिटी सागर म.प्र. से खेम लाल धीवर के फार्मेसी डिप्लोमा छत्तीसगढ स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर के समक्ष आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये।
उत्तर प्रदेश फार्मेसी कांउसिल लखनउ से रविन्द्र कुमार द्वारा फर्जी काउंसिल मे पंजीयन की प्रमाण पत्र के साथ एनओसी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना पाया गया। इसके साथ ही राजस्थान फार्मेसी काउंसिल जयपुर, सत्य साई युनिवर्सिटी सिहोर मध्य प्रदेश, मोनाद युनिवर्सिटी हापुर उ.प्र., जे.एस.युनिवर्सिटी शिकोटाबाद फिरोजाबाद उ.प्र. के नाम से प्रमाण पत्र जारी कराया गया है। इसी प्रकार अन्य आरोपियों द्वारा भी फर्जी प्रमाण पत्र को छत्तीसगढ स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर के समक्ष छल व बेईमानी पूर्वक अपने फायदे के लिए षडयंत्र पूर्वक आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत किया गया। इन आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।पूर्व में प्रकरण में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। और आज 3 अन्य को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज जप्त किए गए। इनमें मनोज चक्रधारी उम्र 24 साल निवासी कोरगांव बिसरामपुरी जिला कोण्डागांव हाल पता ग्राम चिपावन्ड कोण्डागांव।द्वारिका प्रसाद वर्मा उम्र 52 साल निवासी ग्राम कठिया पो.आ. खौली मंदिर हसौद । खकन कुमार विश्वास उम्र 48 साल निवासी खरसिया रायगढ़ शामिल है।
रायपुर, 23 मार्च। राहुल गांधी को दो वर्ष की कैद की सजा के विरोध में पीसीसी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अंबेडकर प्रतिमा के पास सत्याग्रह प्रदर्शन पर बैठे। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम इसका नेतृत्व कर रहे हैं।
रायपुर, 23 मार्च। खम्हारडीह इलाके के सरकारी स्कूल में चोरी हो गई। चोर स्कूल के स्टॅाफ रूम में रखा सामान चुरा ले गया। मामला दर्ज।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मलखम वर्मा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खम्हारडीह में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है। जो स्कूल में उपयोग के लिए इन्डेक्शन चूल्हा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एम्प्लीफायर सेट स्कूल के स्टॉफ रूम मे रखा हुआ था। 24 फरवरी को स्कूल में छुट्टी होने के बाद वह घर चला गया। सफाई कर्मचारी भी शाम स्कूल को बंद करके अपने घर चले गए। दूसरे दिन सुबह स्कूल आने पर सफाई कर्मचारी ने बताया कि स्टाफ रूम मे रखा हुआ उक्त समान वहां नही है। कोई अज्ञात चोर स्कूल के स्टाफ रूम के पीछे की खिडक़ी में लगे छड़ को तोडकर अंदर रखा सामान चोरी कर फरार हो गया। जिस पर अज्ञात अरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी की तलाश की। वहीं पास लगे सीसीटीव्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस ने खम्हारडीह निवासी सन्नी साहू की पतासाजी कर पकड़ा । पूछताछ करने पर सन्नी साहू अपने अन्य 3 साथी विधि के साथ संघर्षरत बालक के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी का सामान खम्हारडीह निवासी ज्ञान साहू एवं चिरंजीवी साहू को बेचना बताया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मार्च। बसपा विधायक इंदु बंजारे सदन में जमकर नाराज हुईं। उन्होंने प्रश्नों पर लंबी चर्चा को लेकर आपत्ति की। औद्योगिक निवेश को लेकर भाजपा विधायकों के सभी प्रश्नों पर चर्चा के बाद स्पीकर महंत ने अगले प्रश्न के लिए इन्दु का नाम पुकारा। उस वक्त प्रश्नकाल खत्म होने में 8-9 मिनट शेष थे।
इंदु बंजारे के खड़े होते ही भाजपा से शिवरतन शर्मा,अजय चंद्राकर आदि अपने पूरक प्रश्नों को लेकर खड़े हो गए। इस पर श्रीमती बंजारे ने कहा कि अध्यक्ष जी,हम पहली बार के विधायक हैं। हम लोग दूर-दूर के इलाकों से चुनकर आते हैं। जनता की बातों को रखना चाहते हैं। इनकी लंबी लंबी चर्चा और इनके राजनीति स्वार्थ के कारण प्रश्न काल में हमको अवसर नहीं मिलता। इनके जैसे हमारा अनुभव नहीं है, हम लोग एक-दो ही प्रश्न करते हैं और इनकी वजह से वह अवसर भी नहीं मिलता।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मार्च। प्रदेश में उद्योग स्थापना और सरकार के साथ हुए निरस्त एमओयू को लेकर विपक्ष ने मंत्री को घेरने का प्रयास किया लेकिन मंत्री के लंबे चौड़े जवाब ने बंगले झांकने मजबूर किया।
प्रश्नकाल में भाजपा के धरमलाल कौशिक ने 2020-23 तक राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक निवेश के लिए किए गए एमओयू को लेकर प्रश्न किया। उन्होंने कहा कि लिखित उत्तर में बताया गया है कि 192 एम ओ यू किए गए थे जिनसे 1,24,336 लोगों को रोजगार मिलना था। इनमें से 9 एमओयू निरस्त किए गए हैं,183 प्रभावशील है।19 में उत्पादन शुरू और 37 में निवेश का क्रियान्वयन चल रहा है। कौशिक ने पूछा कि उद्योग स्थापना की अवधि कितनी दी गई है। उद्योग मंत्री कवासी लखमा की जगह उत्तर दे रहे विधि मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि 5 वर्ष का समय होता है। कौशिक ने कहा कि निवेशकों के हवाले से कहा गया है कि 137 एम ओ यू में काम चल रहा है। क्या विभाग ने कितने का काम चल रहा है इसे कभी मौके पर सत्यापित किया है? मंत्री ने कहा कि 5 वर्ष के एम ओ यू पर 6 माह में निरीक्षण कर प्रगति ली जाती है।विधायक कौशिक ने कहा कि 96442 करोड़ का निवेश और 1,24336 लोगों को रोजगार देना था,हुआ क्या 5422 करोड़ का निवेश और 4849 लोगों को रोजगार। जो निवेश का 3त्न और 6त्न रोजगार दे पाए। यानी खोदा पहाड़ निकली चुहिया।यही है इनका विकास का छत्तीसगढ़ माडल। बाकी को रोजगार कब देंगे? मोहम्मद अकबर ने कहा कि निवेश से रोजगार का प्रतिशत कैसे तय किया जा सकता है। अभी तो 137 पर काम चल रहा है। कौशिक ने कहा कि बजरंग एलायज ने 158 लोगों को रोजगार दिया जो एम ओ यू के लक्ष्य से कोसों दूर है। कब देंगे। मंत्री ने बताया कि यह लक्ष्य नहीं केवल प्रस्ताव है। और एम ओ यू आपसी समझौता है बंधनकारी नहीं है। भाजपा के ही अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा ने निरस्त किए गए 9 एम ओ यू के निवेशकों और निरस्त होने का कारण जानना चाहा। मंत्री अकबर ने बताया कि प्रकाश इंडस्ट्रीज हिसार, नूतन इस्पात एंड पावर रायपुर,आर एस इस्पात, जीओएस इस्पात, स्काई स्टील,एसकेएस इस्पात मुंबई,एसएनएस इंडस्ट्रीज,पारस पावर एंड कोल बिलासपुर के एम ओ यू निरस्त किए गए हैं। इनमें से नूतन इस्पात के निवेशकों में मतभेद की वजह से,जी ओ एस ने स्टील मार्केट में मंदी और शेष निवेशकों के अनुरोध पर निरस्त किए गए।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का क्या हुआ?
इस पर चर्चा के दौरान कौशिक के लंबे चौड़े पूरक प्रश्नों पर स्पीकर चरणदास महंत ने कहा कि ये ( अकबर )असली मंत्री नहीं है ये कार्यभार में हैं। शाम को लखमा के घर बैठ कर निवेश और रोजगार तय कर लेना।
कौशिक ने कहा कि ऐसा नहीं है यही असली है,वो (कवासी लखमा) ही कार्यभार में हैं।
जब विपक्ष ने एम ओ यू की सच्चाई बताने लगे तो मंत्री अकबर ने कहा कि आपके शासनकाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट हुआ था। उसके निवेश का क्या हुआ। अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस की जोगी सरकार के समय भूषण स्टील के एम ओ यू का क्या हुआ।
रायपुर, 23 मार्च। भूमिहार समाज ने मनाया पारिवारिक मिलन समारोह। ब्रह्म ऋषि भूमिहार ब्राह्मण समाज रायपुर ने पारिवारिक मिलन समारोह को बहुत धूमधाम से मनाया और भोजपुरी गायक रोहित प्रधान ने अपने गायक मंडलियो के साथ लोक गीतों से समां बांधा । पुलिस अधीक्षक दुर्ग जो भूमिहार समाज से आते हैं डॉक्टर अभिषेक पल्लव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और उनको अध्यक्ष राजीव पाण्डेय ने स्मृति चिन्ह और श्रीफल शॉल के साथ अन्य बीस महान विभूतियों जिन्होंने भारतीय प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उच्च पदों पर रहकर अपनी सेवाएं देश और राज्य के लिए दे चुके हैं उनको भी सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में भूमिहार समाज के सभी सदस्य परिवार के साथ सम्मिलित हुए और इस रंगारंग होली मिलन कार्यक्रम को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव जो पेशे से मनोरोग विशेषज्ञ भी है ने समाज के युवा पीढ़ी को मेहनत का पाठ पढ़ाया और किस तरह अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना चाहिए। उपस्थित सदस्य,पूर्व अध्यक्ष सुमन राज शर्मा, एस.एन.राय,अनवेश पाण्डेय,भोला सिंह,अरुण सिंह, भिलाई समाज से आए अध्यक्ष पी.पी.सिंह,अजय राय,अरुण सिंह,राकेश सिंह, राम सुमिरन सिंह,अजय शर्मा और अन्य समानित पदाधिकारी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 23 मार्च। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर में बुधवार को हिंदू नव वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर देवी जस गीत और मानस प्रसंग द्वारा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य रूपचंद साहू अपने उद्बोधन के माध्यम से सभी भैया बहनों को आज के पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि आज से हम सभी के लिए नया वर्ष प्रारंभ हो रहा है, इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना प्रारंभ किया, प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक इस दिन हुआ, इस दिन से ही विक्रम संवत की शुरुआत हुई, शक्ति और भक्ति के नौ दिन अर्थात नवरात्रि का यह पहला दिन है। संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार जी का जन्म दिवस है। संघ झूलेलाल जयंती दिवस है, इन्हीं सभी विशेषताओं के कारण हिंदू नव वर्ष सबसे बड़ा महत्व का दिन है ।
साथ ही सभी भैया बहनों से आग्रह किया कि शाम को अपने-अपने घर के आंगन में रंगोली बना कर 5 दीपक जलाए तथा भगवा ध्वज अपने घर की छत पर लगावें ।
तत्पश्चात नगर भ्रमण के लिए सभी भैया बहन हाथ में ध्वज लेकर विद्यालय प्रांगण से नगर के चौक-चौराहों से गुजरते हुए घोष दल के साथ पथ संचलन किया गया।
सभी भैया बहन हिंदू नव वर्ष की बधाई देते हुए जय श्री राम, भारत माता की जय जयकारा लगाते हुए हिंदू नव वर्ष का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के व्यवस्थापक प्रदीप शर्मा , समिति सदस्य श्रीकांत दामले , चेतना गुप्ता दीदी, विद्यालय के प्राचार्य जी समस्त आचार्य गण एवं दीदीयों का नगर भ्रमण में सहयोग सराहनीय रहा।
रायपुर, 22 मार्च। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने आज एक ट्वीट में कहा, कांग्रेस सरकार शराबबंदी नहीं करने जा रही है। उन्होंने शराबबंदी पर कांग्रेस सरकार पर तंज भी कसा हैं लिखा, छत्तीसगढ़ (प्तकांग्रेस शोषित) में कल प्तविधानसभा की अनुदान मांगों में ये स्पष्ट हो गया कि छ.ग. सरकार शराबबंदी नहीं करने जा रही है।
गंगा जल की कसम शायद किसी दूसरे विषय की थी, अब प्तछत्तीसगढ़ सरकार को प्तनशा सेवन करवाने के लिए अकादमी बनानी चाहिए और च्च्शराबी न्याय योजनाज्ज् लागू करनी चाहिए। शराबबंदी के लिए बनाए गए अध्ययन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कल कहाथा, शराबबंदी के लिए वे जल्द ही रिपोर्ट सौंपेंगे। लेकिन बीजेपी शराबबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। आज सदन में शून्यकाल के दौरान तेंदूपत्ता संग्राहकों की समस्याओं पर बीजेपी स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की।
इसे स्पीकर चरणदास महंत ने अग्राह्य कर दिया। इस पर विपक्ष ने हंगामा किया। इससे सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शून्यकाल में तेंदूपत्ता संग्राहकों का मुद्दा उठाया था। उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलने वाली चरण पादुका, संग्राहकों को मिलने वाली राशि पर भी नजर होने का आरोप लगाया।इसके साथ ही कहा कि तेंदूपत्ते पारिश्रमिक पिछले चार वर्षों में कम हुआ है। भाजपा के ही नारायण चंदेल, धरमलाल कौशिक अजय चंद्राकर आदि ने भी अपनी बातें रखीं।
रायपुर, 22 मार्च। स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि समस्त शालाओं में 23 मार्च को पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं यथावत् रहेंगी। शेष के लिए 23 मार्च चेट्रीचंड्र (चैतीचांद) महोत्सव का अवकाश रहेगा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप गुरूवार को चेट्रीचंड्र (चैतीचांद) महोत्सव के लिए राज्य के सभी नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्रों में सामान्य अवकाश रहेगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सामान्य अवकाश की अधिसूचना जारी की गई है। इस दौरान राज्य में सभी बैंक एवं अन्य शासकीय वित्तीय संस्थाएं, कोषालय, उप कोषालय, सहकारी बैंक आदि खुले रहेंगे। नया रायपुर स्थित सभी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में एक आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि समस्त शालाओं में 23 मार्च को पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं यथावत् रहेगी। शेष के लिए 23 मार्च चेट्रीचंड्र (चैतीचांद) महोत्सव का अवकाश रहेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को अपनी ध्यानाकर्षण सूचना में राजधानी में अमृत मिशन योजना का क्रियान्वयन न होने का मुद्दा उठाया। इसके जवाब में मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि इस मिशन में राजधानी रायपुर के लिए पेयजल दो चरणों की परियोजनाएं स्वीकृत हुई है।
योजना में 61448 निजी नल कनेक्शन प्रदान करने का कार्य, 14 स्थानों में उच्च स्तरीय जलागार निर्माण एवं 80 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयंत्र आदि का निर्माण कार्य सम्मिलित है। वर्तमान में 80 एमएलडी जल शोधन संयंत्र का निर्माण, 12 उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण एवं 61006 निजी नल कनेक्शन प्रदाय किये जाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष कार्य जून, 2023 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि प्रगतिरत कार्यों की मॉनिटरिंग निकाय के अभियंता एवं योजना हेतु नियुक्त पीडीएमसी द्वारा किया जाता है। इसके अतिरिक्त केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त थर्ड पार्टी एजेंसी द्वारा भी कार्यों का नियमित निरीक्षण किया जाता है। योजना अंतर्गत कुल 855.96 कि.मी. पाईप लाईन बिछाया जाना है जिसमें से अद्यतन 834.13 कि.मी. पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण किया गया है। पाईप लाईन बिछाये जाने के कार्य हेतु प्रक्रिया के तहत प्रस्तावित सडक़ की खुदाई उपरांत पाईप लाईन बिछाया जाकर तत्काल बैक फिलिंग करते हुए मार्ग समतल किया जाता है। गड्डों की बैक फिलिंग कर नेचुरल कॉम्पैक्शन हेतु 30 दिवस तक समतलीकरण किया जाता है। जिसके पश्चात् रोड रेस्टोरेशन का कार्य किया जाता है। उक्त कार्य के कारण अस्थमा अटैक व कार्डियक अरेस्ट संबंधी कोई भी शिकायत नगर निगम रायपुर को प्राप्त नहीं हुई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। मार्च के बीते 20 दिनों में प्रदेश में रिकार्ड 27.9 मिमी वर्षा हुई है,जबकि सामान्य रूप से 7.3 मिमी वर्षा होनी थी। इस प्रकार 282 प्रतिशत ज्यादा वर्षा हुई है।
रायपुर में 14.3 मिमी वर्षा हुई,जो सामान्य वर्षा 7.8 मिमी से 84 प्रतिशत ज्यादा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। इस पूरे सप्ताह यानी 26 मार्च तक प्रदेश में बादल छाने के साथ ही हल्की वर्षा के भी आसार है।
पिछले कुछ दिनों बदले मौसम के मिजाज का असर मंगलवार को प्रदेश भर में रहा। विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई। बादल छाने व हल्की बारिश के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत भी मिली है। रायपुर का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे है। छूरा में 3 सेमी, बागबहरा में 2 सेमी वर्षा हुई। इनके साथ ही राजिम सहित बहुत से क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज को देखते हुए कहा जा सकता है कि अभी अधिकतम तापमान में विशेष बढ़ोतरी की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व हरियाणा और उसके आसपास 3.1 किमी ऊंचाई तक है। एक द्रोणिका का अनियमित गति दक्षिण श्रीलंका से उत्तर पूर्व मध्यप्रदेश तक 0.9 किमी ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की वर्षा के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। भेजरीपदर की हिंसा का मुद्दा भाजपा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिये उठाएगी। भेजरीपदर पहुंची भाजपा की जांच समिति के सदस्य वरिष्ठ विधायक व पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने आदिवासियों को यह भरोसा दिलाया। समिति ने घटनास्थल पर सभी बिन्दुओं पर ग्रामीणों से चर्चा की। समिति शीघ्र ही अपना प्रतिवेदन प्रदेश इकाई को सौंपेगी।
श्री कंवर ने ग्रामीणों से चर्चा के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आदिवासियों की सुरक्षा के मोर्चे पर विफल बताया और कहा कि अपने राजनीतिक संरक्षण में धर्मांतरण का घातक एजेंडा चला रही प्रदेश की बघेल सरकार पहले नारायणपुर और अब भेजरीपदर, दो-दो जगह बुरी तरह विफल हुई है। श्री
पूर्व मंत्री श्री कवंर ने पीडि़त मूल आदिवासियों को भरोसा दिलाया कि वे इस मामले को विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिये उठाकर पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबध्द हैं। श्री
समिति में कंवर के अलावा पूर्व सांसद व अअजा मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कश्यप, पूर्व प्रदेश महामंत्री किरण देव, पूर्व विधायक द्वय बैदूराम कश्यप व राजाराम तोड़ेम तथा प्रदेश कार्य समिति विशेष आमंत्रित सदस्य शिवनारायण पांडेय सम्मिलित थे।
रायपुर, 22 मार्च। बुधवार को हिंदू नववर्ष,गुड़ीपाड़वा की बधाइयां विधानसभा में भी दी गई। स्पीकर चरणदास महंत ने सभी सदस्यों और प्रदेशवासियों को बधाई दी। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी बधाई दी। अजय चंद्राकर ने स्पीकर से कहा कि नवरात्रि के पहले दिन की कार्रवाई में मंत्रियों की ओर की बीच की आसंदियां खाली है, सभी महामाया मंदिर गए हैं ? कौन सी कामना से गये हैं। रोज पेपरों में छप रहा है कि मोहन मरकाम जी बदल रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। रायपुर ऑटो मोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (राडा) की ओर से ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन साइंस कालेज मैदान में 24 से 27 मार्च तक किया जाएगा। इस एक्सपो में सभी कंपनियों के डीलर्स अपने टू व्हीलर, कार, कमर्शियल व्हीकल, ट्रैक्टर्स, ऑटो मोबाइल्स इक्विपमेंट्स के अलावा यूज्ड कारों के प्रदर्शन व बिक्री के लिए रहेंगे।
(राडा) के अध्यक्ष विवेक गर्ग, उपाध्यक्ष रविन्द्र भसीन, सचिव कैलाश खेमानी, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि ऑटो एक्सपो 2023 साइंस कालेज मैदान में 24 मार्च से शुरू होगा। इसमें कई बड़े ब्रांड्स अपनी नई तकनीक की गाडिय़ों को प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें लगभग 100 ऑटो मोबाइल्स ब्रांड्स के साथ कंपनियों के डीलर्स हिस्सा लेंगे।
स्पॉट बुकिंग पर कंपनियां व डीलर्स एक्सपो पर छूट व ऑफर भी देंगे। स्पाट फाइनेंस की सुविधा भी एक्सपो में मिलेगी। इस बार एक्सपो विस्तारित स्वरूप में नजर आएगा जब चारो सेग्मेंट में व्हीकल कंपनियों डीलर्स व स्पेयर पार्ट्स एसोसिएशन के लगभग 200 स्टाल साथ पार्टिसिपेट कर रहे हैं। टायर ट्यूब बैटरी लुब्रिकेंट्स पार्ट्स कंपनियां भी शामिल रहेंगी। हर दिन नई गाडिय़ों की लांचिंग होगी। एक्सपो में पहुंचने वालों को आरटीओ की ओर से लाइंसेस बनाने की सुविधा भी प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि ऑटो एक्सपो 2023 का उद्घाटन 24 मार्च की शाम 6 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। अध्यक्षता करेंगे वन, आवास व पर्यावरण एंव परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ऑटो एक्सपो में एंटरटेनमेंट भी खास होगा। प्रसिद्ध बैंड व डांस ग्रुप और सेलिब्रिटी शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा फैशन शो, स्टंट शो, क्वीज कांटेस्ट, फायर का भी आयोजन किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा अब से कुछ देर पहले रायपुर एअरपोर्ट पहुंचे। वे ओडिशा के नुआपड़ा में आयोजित कार्यक्रम के लिए जा रहे हैं। एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने स्वागत किया और छत्तीसगढ़ की राजनैतिक परिस्थितियों , मीडिया के विषयों पर चर्चा की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। छत्तीसगढ़ मंत्रालय अधिकारी कर्मचारी संघ ने शासन से कल चेट्रीचंड्र पर्व पर नवा रायपुर के दफ्तरों के लिए भी अवकाश घोषित करने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजपूत ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को कुछ देर पहले मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि नवा रायपुर विशेष अधिसूचित नगरीय क्षेत्र है। इसलिए यहां के लिए भी अवकाश घोषित करें। अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने भी मुख्य सचिव श्री जैन को पत्र सौंप कर कल अवकाश मांगा है।
उन्होंने कहा कि नवा रायपुर का क्षेत्र मंदिर हसौद नगर पालिका और अभनपुर में आता है। इसलिए सामान्य अवकाश दिया जाए। जिससे मंत्रालय, इंद्रावती भवन और अन्य दफ्तरों में कार्यरत सिंधी समाज के अधिकारी कर्मचारी त्योहार मना सकें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। राजधानी के फाफाडीह इलाके में वाटर प्यूरीफायर का नकली सामन बेचते दुकान संचालक को गिरफ्तार। केंट आर ओ कम्पनी मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई। टिम्बर मार्केट फाफाडीह स्थित पाटीदार एक्वा शॉप के संचालक योगेश पटेल द्वारा कैन्ट आर.ओ. कम्पनी का नकली सामान बेचने मामले में किया गिरफ्तार। प्रार्थी मोह. तौकीर निवासी नोएडा (उत्तर प्रदेश) जो शैमिता लीगल एल. 244 सेक्टर 25 नोएडा (उत्तर प्रदेश) में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत् है। ने बताया कि कई दिनों से लोगों की शिकायत मिल रहा था। कि बाजार में कैंट आर ओ कम्पनी सामान बेचा जा रहा है। जिस पर कम्पनी मैनेजर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि टिम्बर मार्केट फाफाडीह स्थित पाटीदार एक्वा शॉप के संचालक योगेश पटेल द्वारा कैन्ट आर.ओ. कम्पनी का नकली सामान बेचा जा रहा है। मामले का गंभीरता को लेते हुए पुलिस और एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम बताए गए दुकान पर जाकर कैन्ट आर.ओ. कम्पनी के प्यूरीफायर के सामान को चेक करने पर नकली होना पाया गया। जिस पर पाटीदार एक्वा शॉप के संचालक योगेश पटेल के कब्जे से कैन्ट आर.ओ. कम्पनी प्यूरीफायर का नकली 35 सेडीमेंट फिल्टर ,37 कार्बन फिल्टर , 18 मैम्बरीन , 18 वाटर पम्प हेड एवं 39 पावर कन्ट्रोलर , जिसकी कीमती लगभग 1.40 लाख रूपए को जप्त किया। आरोपी योगेश पटेल को गिरफ्तार कर धारा 420 एवं 63, 35 कॉपी राईट एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉ. विमल चोपड़ा ने कहा है कि आयुष विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में चिकित्सा पाठ्यक्रम के संचालन का काम अब निजी विश्वविद्यालयों को दिया जाना अनेक विसंगतियों को जन्म देगा। डॉ. चोपड़ा ने कहा कि आज पैरामेडिकल कोर्स का संचालन निजी विश्वविद्यालयों को सौंपे जाने के बाद भविष्य में संपूर्ण चिकित्सा पाठ्यक्रम के संचालन की मांग निजी विश्वविद्यालय करने लगेंगे जिससे चिकित्सा पाठ्यक्रम के संचालन में विश्वसनीयता का संकट तो उत्पन्न होगा ही, साथ ही निजी विश्वविद्यालयों में इस पाठ्यक्रम के संचालन में गिरावट की आशंकाएँ प्रबल होंगी।
इस संबंध में सोमवार को हुई एक बैठक में डॉ. चोपड़ा ने इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया। डॉ. चोपड़ा ने कहा कि चिकित्सा से संबंधित पाठ्यक्रम का संचालन आयुष विश्वविद्यालय द्वारा अच्छे ठंग से किया जा रहा है और चूँकि चिकित्सा पाठ्यक्रम स्वास्थ्य से जुड़ा विषय है इसलिए इसमें किसी तरह का प्रयोग करना ठीक नहीं होगा। प्रदेश सरकार को इस विषय को गंभीरता से लेकर अपने प्रस्ताव पर पुनर्विचार करना चाहिए ताकि आयुष विश्वविद्यालय की गरिमा बरकरार रह सके और स्वार्थी तत्वों के इरादों को नियंत्रित किया जा सके।
पुलिस ने बुलेट चोलकों से कहा मॉडिफाई साइलेंसर ना लगाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। बाईक में साइलेंसर को मोडिफाई कराकर तेज आवाज वाले साइलेंसर लगवा घ्वनी प्रेदुषण करने वाले बुलेट चालकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। चौक चौराहों पर चेकिंग के दौरान 14 बाइक चालकों को पकड़ा। वे सडक़ पर तेज रफ्तार गाड़ी दौड़ाकर ध्वनी अधिनियम का उलंघन कर तेज आवाज के साथ पटाखों की आवाज निकाल रहे थे। जिससे राह चलते लोगों को इस आवाज परेशनियां भी हो रही थी। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
जिसपर कार्रवाई के आदेश के मिलते ही पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह के निर्देंश पर यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया । जिसमें 14 वाहनो में मॉडिफाई सैलेंसर लगे पाए जाने पर मोटर यान अधिनियम की चालानी कार्रवाई की गई।
राजधानी रायपुर में शरारती तत्वों द्वारा बुलेट वाहन में मॉडिफाई सलेनसर लगाकर पटाखों की आवाज निकाल कर वाहन चलाते हैं जिसके कारण सामान्य यातायात में भय व्याप्त होने के साथ ही साथ दुर्घटना घटित होने की संभावना भी निरंतर बनी रहती है ऐसे उपद्रवी वाहन चालक जानबूझकर पटाखे की आवाज निकालते हैं जिनके विरुद्ध यातायात पुलिस रायपुर द्वारा समय-समय पर लगातार विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जाती है।
पुलिस ने बुलेट वाहन चालकों से अपील है कि वे वाहन में कंपनी द्वारा लगाए गए साइलेंसर के अतिरिक्त अन्य मॉडिफाई साइलेंसर ना लगाएं तथा अपने बच्चों को भी ना लगाने दे ऐसा करना मोटर यान अधिनियम के तहत कानूनन अपराध है इसके लिए आर्थिक जुर्माने के साथ ही साथ कारावास का भी प्रावधान है ।
रायपुर, 22 मार्च। शहर के बीचोंबीच गांधी उद्यान के पास 2 किलो गांजे के साथ नुतन मेहेर एवं निबास मेहेर गिरफ्तार किए गए।दोनों ओडिशा पासिंग बाइक ओडी 31 जे 3451 पर जा रहे थे। पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया है। सिविल लाईन पुलिस ने धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया है । पुलिस ने मुखबिर के बताए हुलिये के लडक़ोंको चिन्हांकित कर मो.सा. वाहन क्रमांक ओडी 31 जे 3451 के साथ पकड़ा । पूछताछ में दोनों ने अपना निवास बाउनसुनी डिमरीपाली जिला बोध, उड़ीसा का होना बताया। उनके बैग की तलाशी लेने पर गांजा मिला। जो ज्ञ2 किलोग्राम है और कीमत 20,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मो.सा. वाहन क्रमांक ओडी 31 जे 3451 जुमला कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। राजधानी के अलग-अलग जगहों पर सट्टा-जुंआ संचालित करने वाले पर पुलिस ने कार्रवाई की है। 18 सटोरियों को को पकड़ा। उसके कब्जे से 16500 रूपए और सट्टा पट्टी को जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक शहर के आसपास के इलाकों में अवैध रूप से जुंआ-सट्टा संचालित करने की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर इन पर अंकुश लगाने एंटी क्राइम साइबर की टीम ने अलग- अलग थाना इलाके में जुंआ,सट्टा संचालित करने वालों पर कार्रवाई कर डेढ़ दर्जन सटोरियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से नगदी और सट्टा-पट्टी को जब्त कर कार्रवाई की गई। सटोरियों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार सटोरियों के नाम
विक्रम सिंह इंद्र चौक वार्ड 7 थाना अभनपुर, भारत 20 साल अल्पना टॉकीज के पास गोबरा नयापारा, शैलेंद्र कुमार बंदे 30 साल कुकरी तालाब हनुमान मंदिर गुढियारी, चुम्मन मांडले 35 साल निवासी बनरसी, धीरज दुबे 21 साल कालीबाड़ी, मोहम्मद रफीक खान उम्र 35 साल हांडी पारा, घनश्याम बघेल उम्र 32 साल कैलाश पूरी, रूपेश राव उम्र 23 साल गुढियारी , विष्णु धु्रव 32 साल लाखे नगर, अमरपुरी कालीमाता , शेखर ठाकुर 32 साल निवासी त्रिमूर्ति्तनगर थाना देवेंद्रनगर , देवदास बैरागी 40 साल सड्डू , गजेंद्र सेन खरोरा,उमेश जांगड़े 20 साल ससाहोली तिल्दा, मुकेश शर्मा 47 साल निवासी बजरंग चौक तिल्दा, राजू शेलार उम्र 45 साल निवासी तेलीबांधा, रेशम लाल निवासी राखी नवा रायपुर, रहमत खान 40 वर्ष निवासी सरखी कोलार रायपुर, अमित गुप्ता उम्र 42 साल संजय नगर को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।
पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही, इसलिए जुंआ-सट्टे का वीडियो वायरल कर रहे लोग
शहर के गुढियारी इलाके में जुंआ- सट्टे और गांजे का काला कारोबार खुलेआम चल रहा है। स्थानीय रहवासियों द्वारा पुलिस को वीडियो देकर शिकायत करने के बाद भी कारवाई नहीं करने के कारण गुढियारी थाना पुलिस संदेह के घेरे में है। और अब स्थानीय रहवासियों ने नया रास्ता अपनाया है। वे इस काले धंधे के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करना शुरू किया है। बता दें कि जुंआ- सट्टे का खात्मा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी कार्य है। उन्होंने एसपी कांफ्रेंस और फिर भेंट मुलाकात दौरे पर सभी एसपी को सख्त निर्देश देते रहे हैं लेकिन राजधानी में ही यह थमने का नाम नहीं ले रहा।
रायपुर, 22 मार्च। आज सदन में शून्यकाल के दौरान तेंदूपत्ता संग्राहकों की समस्याओं पर बीजेपी स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की।इसे स्पीकर चरणदास महंत ने अग्राह्य कर दिया।इस पर विपक्ष ने हंगामा किया। इससे सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शून्यकाल में तेंदूपत्ता संग्राहकों का मुद्दा उठाया था। उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलने वाली चरण पादुका, संग्राहकों को मिलने वाली राशि पर भी नजर होने का आरोप लगाया।इसके साथ ही कहा कि तेंदूपत्ते पारिश्रमिक पिछले चार वर्षों में कम हुआ है। भाजपा के ही नारायण चंदेल, धरमलाल कौशिक अजय चंद्राकर आदि ने भी अपनी बातें रखीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। संविदाकर्मियों और दैवेभो के नियमितिकरण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि नियमितीकरण के लिए विधिवत नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले के सवाल पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि नियमितिकरण करने के संबंध में शासन ने प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया था। समिति की पहली बैठक 9 जनवरी 20 को हुई थी। जिसमें समिति द्वारा निर्णय लिया गया था कि समस्त विभाग से अनियमित, दैनिक वेतनभोगी एवं संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों की संख्यात्मक जानकारी ली जायेगी। इस दौरान 47 विभागों से प्राप्त हुई है।
नियमितिकरण
समिति की दूसरी बैठक 16 अगस्त 2022 को हुई थी। बैठक में 5 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी। समिति द्वारा लिए गए निर्णय / अनुशंसा अनुसार निम्नलिखित पांच बिन्दुओं की जानकारी शासन के समस्त विभागों से निर्धारित प्रपत्र में चाही गई है।
विभागों में पदस्थ अनियमित, दैनिक वेतनभोगी एवं संविदा पर कार्यरत कर्मचारी क्या खुले विज्ञापन /भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्त हुए हैं?
क्या कार्यरत कर्मचारी उक्त पद की निर्धारित शैक्षणिक/ तकनीकी योग्यता रखते हैं? 3. कार्यरत कर्मचारी जिस पद पर कार्य कर रहा है क्या वह पद संबंधित विभाग के पद-संरचना/भर्ती नियम में स्वीकृत है?
क्या उक्त नियुक्ति में शासन द्वारा जारी आरक्षण नियमों (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग) का पालन किया गया है?
अनियमित, दैनिक वेतनभोगी एवं संविदा पर कार्यरत व्यक्ति जिस पद पर कार्यरत है, उन्हें वर्तमान में क्या मानदेय भुगतान किया जा रहा है तथा उन नियमित पदों का वेतनमान क्या है?
मुख्यमंत्री ने बताया कि 24 विभागों से जानकारी प्राप्त हुई है शेष 22 विभागों से जानकारी अप्राप्त है। समिति द्वारा की गई उपरोक्त अनुशंसानुसार समस्त विभागों से जानकारी प्राप्त न होने के कारण समिति की रिपोर्ट अपेक्षित है। नियमितीकरण के लिए विधिवत नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।