कारोबार

आफसेट दरों पर व्यस्तम जगहों में आरडीए द्वारा दुकानें तथा ऑफिस
23-Nov-2023 2:50 PM
आफसेट दरों पर व्यस्तम जगहों में आरडीए द्वारा दुकानें तथा ऑफिस

रायपुर, 23 नवंबर। रायपुर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत शहर के व्यस्तम जगहों पर विभिन्न आकार के दुकानें तथा ऑफिस कार्य हेतु हॉल आफसेट दर पर निविदा के माध्यम से उपलब्ध है। भक्त माताकर्मा परिसर, न्यू राजेन्द्र नगर में 478 से 494 वर्गफुट के 11 नग दुकानें फ्री होल्ड पर आफसेट दर 5500/- वर्गफुट पर उपलब्ध है।

डॉ. खूबचंद बघेल (रांवाभाटा ) ट्रांसपोर्ट नगर योजनांतर्गत 92 से 552 वर्गफुट की 25 नगर दुकानें लीज होल्ड पर आफसेट दर रू. 1550/- प्रति वर्गफुट की दर से उपलब्ध है। शैलेन्द्र नगर योजना में आफसेट दर 6000/- प्रति वर्गफुट की दर पर 229-253 वर्गफट की 19 दुकानें लीज होल्ड पर उपलब्ध है।

शारदा चौक योजना के अंतर्गत प्रथम तल में आफसेट दर रू.6500/- प्रति वर्गफुट की दर पर 03 नग हॉल प्रत्येक हॉल 4430 वर्गफुट का लीज होल्ड पर उपलब्ध है। बॉम्बे मार्केट योजना- इस योजना में जो कि रायपुर शहर के मध्य स्थित है। फ्री होल्ड में 09 नग दुकाने / हॉल जोकि 336 से 4186 वर्गफुट है । आफसेट दर प्रति वर्गफुट प्रथम तल के लिए रू.10,213 /- द्वितीय तल के लिए रू. 8701/-एवं तृतीय तल के लिए रू. 8265 /- है ।

हनुमान मंदिर योजना - रायपुर शहर के सबसे व्यस्तम चौक शास्त्री चौक के पास एवं रायपुर तहसील कार्यालय के सामने स्थित इस योजना के अंतर्गत लीज होल्ड पर 18 नग दुकाने / हॉल, जिनका क्षेत्रफल 1800 से 4449 वर्गफुट है। प्रथम तल में रू. 10,000 / - द्वितीय तल में रू. 9,900/- तथा तृतीय तल में रू. 9,800 /- की आफसेट दर प्रति वर्गफुट पर उपलब्ध है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news