कारोबार

आउटरीच इंटर्नशिप प्रोग्राम 2024 की ट्रिपल आईटी द्वारा मेजबानी
19-Jul-2024 1:04 PM
आउटरीच इंटर्नशिप प्रोग्राम 2024 की ट्रिपल आईटी द्वारा मेजबानी

रायपुर, 19 जुलाई। ट्रिपल आईटी ने बताया कि आउटरीच इंटर्नशिप प्रोग्राम (ओआईपी) 2017 में अपनी स्थापना के बाद से रिसर्च कोलैबोरेशन और स्टूडेंट डेवलपमेंट की आधारशिला रहा है। ट्रिपल आईटी-नया रायपुर की यह वार्षिक अनुसंधान पहल, देश भर के प्रमुख संस्थानों से छात्रों को संस्थान में 6 से 8 सप्ताह के लिए आने का अवसर प्रदान करती है, और ट्रिपल आईटी-नया रायपुर संकाय सदस्यों की देखरेख में अनुसंधान करने और संस्थान की अत्याधुनिक लैबोरेट्रीज का उपयोग करने का अवसर प्रदान करती है । 

ट्रिपल आईटी ने बताया कि इस वर्ष इंटर्नशिप कार्यक्रम 27 मई, 2024 से 13 जुलाई, 2024 तक आयोजित किया गया था। कार्यक्रम दोहरे उद्देश्य को पूरा करता है। यह छात्रों को ट्रिपल आईटी-नया रायपुर में चल रहे शोध में योगदान करने का अवसर देता है औरउनकी संबंधित ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप आवश्यकताओं को भी पूरा करता है। इस वर्ष, विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आईआईटी मद्रास, आईआईटी रोपड़, आईआईटी गुवाहाटी,आईआईटी पटना, आईआईआईटी भोपाल, आईआईईएसटी शिबपुर, विभिन्न केंद्रीय, राज्य, निजी और डीम्ड विश्वविद्यालयों आदि से कुल 178 पंजीकरण प्राप्त हुए। इनमे से कुल 40 छात्रों को ओआईपी 2024 कार्यक्रम के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news