कारोबार

कमजोर वैश्विक संकेतों से गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार
19-Jul-2024 12:43 PM
कमजोर वैश्विक संकेतों से गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

मुंबई, 19 जुलाई । भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को गिरावट के साथ हुई। बाजार के सभी सूचकांकों में चौतरफा गिरावट देखी जा रही है। सुबह 9:21 तक सेंसेक्स 99 अंक या 0.12 प्रतिशत गिरकर 81,243 और निफ्टी 64 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 24,736 पर था। बाजार का रुझान भी नकारात्मक बना हुआ है। एनएसई पर 1515 शेयर लाल निशान में और 427 शेयर हरे निशान में है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर गिरावट का सबसे ज्यादा दबाव देखा जा रहा है।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 591 अंक या 1.03 प्रतिशत गिरावट के साथ 56,520 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 167 अंक या 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,661 अंक पर है। आईटी दिग्गज कंपनी इन्फोसिस के नतीजे उम्मीद से अच्छे आने के कारण आईटी सेक्टर में खरीदारी है। ऑटो, फार्मा, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा, पीएसई, फिन सर्विस और पीएसयू बैंक इंडेक्स में दबाव के साथ काम हो रहा है। आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स में तेजी बनी हुई है।

बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार में ओवरवैल्यूड सेगमेंट में बिकवाली देखी जा रही है। वहीं, अंडरवैल्यूड सेगमेंट में खरीदारी की ट्रेंड है। गिरावट का सबसे ज्यादा असर रेलवे और डिफेंस पीएसयू में देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स पैक में इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, आईटीसी, नेस्ले, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स हैं। टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील और विप्रो टॉप लूजर्स हैं। एशियाई बाजारों में गिरावट है। टोक्यो, हांगकांग, शंघाई, बैंकॉक, सोल और जकार्ता लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी बाजार भी गुरुवार को लाल निशान में बंद हुआ था। -- (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news