कारोबार

कलिंगा विश्वविद्यालय में संचार और कंप्यूटिंग आईईईई द्वितीय अंतरराष्ट्रीय विश्व सम्मेलन 2024
19-Jul-2024 1:03 PM
कलिंगा विश्वविद्यालय में संचार और कंप्यूटिंग  आईईईई द्वितीय अंतरराष्ट्रीय विश्व सम्मेलन 2024

रायपुर, 19 जुलाई। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि आईईईई मध्य प्रदेश अनुभाग के अन्तर्गत आईईईई कलिंगा विश्वविद्यालय छात्र शाखा ने 12 से 14 जुलाई 2024 तक कलिंगा विश्वविद्यालय परिसर में डीएसटी-एसईआरबी द्वारा प्रायोजित और आईईईई मध्य प्रदेश अनुभाग द्वारा तकनीकी रूप से सह-प्रायोजित संचार और कंप्यूटिंग पर दूसरे अंतर्राष्ट्रीय विश्व सम्मेलन 2024 का आयोजन किया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि सम्मेलन में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी से संबंधित अत्याधुनिक और उभरते विषयों को लक्षित किया गया। इसने इंटेलिजेंट सिस्टम पर इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के कार्यान्वयन के लिए प्रभावी रणनीतियाँ भी विकसित कीं। इस विश्व सम्मेलन का उद्देश्य शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, उद्योग जगत के व्यक्तियों और छात्रों को इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में वर्तमान प्रवृत्ति और रणनीतियों के बारे में विचारों, अनुभव और विशेषज्ञता के साथ चर्चा करने और ज्ञान के आदान-प्रदान करने के अवसर प्रदान करना था।

विश्वविद्यालय ने बताया कि प्रोफेसर जी.एस.तोमर, अध्यक्ष, आईईईई मध्य प्रदेश अनुभाग इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और श्री बाला प्रसाद पेडिगरी, मुख्य नवाचार अधिकारी और वैश्विक प्रमुख - प्रौद्योगिकी सलाहकार सेवाएं, प्रौद्योगिकी, सॉफ्टवेयर और सेवा व्यवसाय समूह, टीसीएस मुख्य वक्ता थे।

विश्वविद्यालय ने बताया कि  डॉ. अनु जी पिल्लई, सहायक प्रोफेसर और आईक्यूएसी समन्वयक, कलिंगा विश्वविद्यालय समारोह के संचालिका थी। कलिंगा विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी निदेशक और सम्मेलन की संयोजक डॉ. विजयलक्ष्मी बिरादर ने उद्घाटन के दौरान सम्मेलन के बारे में जानकारी दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news