कारोबार

मेधावी विद्यार्थियों का उत्साह और गौरव बढ़ाने दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर में प्रतिभा सम्मान
12-Feb-2024 2:06 PM
मेधावी विद्यार्थियों का उत्साह और गौरव बढ़ाने दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर में प्रतिभा सम्मान

रायपुर, 12 फरवरी। दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर के प्राचार्य रघुनाथ मुखर्जी ने बताया कि मेधावी छात्रों में उत्साह और गौरव की भावना को बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित करने की लंबे समय से चली आ रही परंपरा की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर में 17वें वार्षिक प्रतिभा सम्मान को भव्य आयोजन किया गया। 

श्री मुखर्जी ने बताया कि समारोह में उपस्थित सम्मानित अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों के सामने वार्षिक रिपोर्ट के अपने आरंभिक वक्तव्य में प्रिंसिपल श्री रघुनाथ मुखर्जी ने प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यालय की उपलब्धियों से परिचित करवाया। आत्मविश्वास बढ़ाने, मानक बनाने और अनुकरणीय पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सचिव, उत्पाद शुल्क, आवास और पर्यावरण, सुश्री आर संगीता (आईएएस) उपस्थित रहीं। 

श्री मुखर्जी ने बताया कि प्रबंध समिति के सदस्य श्री पुखराज जैन ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया। प्रिंसिपल श्री रघुनाथ मुखर्जी ने अतिथियों का स्वागत किया और देवी सरस्वती के आशीर्वाद के लिए अतिथियों ने शुभ दीपक जलाया और उत्सव को गति दी। मुख्य अतिथि के सम्मान में पुष्प गुच्छ स्मृति चिन्ह प्रस्तुति के साथ एक स्वागत गीत ने गोधूलि बेला को गुंजायमान कर दिया। 

श्री मुखर्जी ने बताया कि प्रबंधन की ओर से श्री पुखराज जैन के स्वागत भाषण और मुख्य अतिथि के विद्वतापूर्ण उद्बोधन ने पहले से ही मंत्रमुग्ध कर देने वाले अवसर को और अधिक जीवंत बना दिया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने छात्रों को परिश्रम और लगन से निरंतर प्रयास करने की सलाह दी और अभिभावकों से अपनी इच्छाएं उनके ऊपर हावी नहीं करने का अनुरोध किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news