कारोबार

अब तक के उच्चतम स्तर पर निफ्टी
19-Feb-2024 3:03 PM
अब तक के उच्चतम स्तर पर निफ्टी

नई दिल्ली, 19 फरवरी । स्मॉलकेस मैनेजर और वैल्यू स्टॉक्स के संस्थापक शैलेश सराफ का कहना है कि वित्तीय और ऊर्जा शेयरों के प्रदर्शन से निफ्टी 50 22,171 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

उन्होंने कहा कि भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) और बैंकिंग शेयरों में हालिया गिरावट के बाद, निवेशक बाजार में जारी तेजी के दौरान इन शेयरों में मोलभाव कर रहे हैं, इससे संकेत मिलता है कि पीएसयू क्षेत्र तेजी से निवेशकों के लिए रुचिकर बना हुआ है।

तकनीकी रूप से निफ्टी पीएसई इंडेक्स 13 फरवरी को 20 एसएमए स्तर से पलट गया था और वर्तमान में 9,564 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। इसके अतिरिक्त, स्मॉल-कैप और मिड-कैप सूचकांकों का प्राथमिक बेंचमार्क सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन जारी है। उन्होंने कहा, इसे बिजली और रेलवे शेयरों के इंट्राडे प्रदर्शन में देखा जा सकता है।

निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में भी इंट्राडे में 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। 8.38 बिलियन आईएनआर (101 मिलियन डॉलर) मूल्य की बिजली परियोजना के अधिग्रहण के लिए आशय पत्र प्राप्त होने के बाद टाटा पावर कंपनी में 2 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड ने यह घोषणा करने के बाद 8 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी कि उसे 250 विशेष वैगनों की खरीद के लिए रक्षा मंत्रालय से ऑर्डर मिला है। उन्होंने कहा कि टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का शेयर 8.5 फीसदी की तेजी के साथ 1037.55 रुपये पर पहुंच गया.

-(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news