कारोबार

सैमसंग में वेतन वार्ता टूटी, यूनियन की हड़ताल की योजना
20-Feb-2024 3:45 PM
सैमसंग में वेतन वार्ता टूटी, यूनियन की हड़ताल की योजना

सोल, 20 फरवरी । सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रबंधन और एक श्रमिक संघ के बीच वेतन वार्ता विफल होने के बाद संघ ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।

योनहाप समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि तकनीकी दिग्गज के प्रबंधन और नेशनल सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स यूनियन (एनएसईयू) के बीच इस साल की वेतन वृद्धि पर आज सुबह हुई छठे दौर की वार्ता में सहमति नहीं बन पाई।

प्रबंधन ने 2.5 प्रतिशत वेतन वृद्धि का सुझाव दिया है, लेकिन एनएसईयू 8.1 प्रतिशत की माँग कर रहा है।

एनएसईयू ने कहा कि वह इस विवाद को मध्यस्थता के लिए राष्ट्रीय श्रम संबंध आयोग में ले जाने की योजना बना रहा है।

आयोग में दावा दायर होने के बाद वह 10 दिन के लिए मामले में मध्यस्थता करेगा।

यदि 10 दिन की मध्यस्थता के बाद भी दोनों पक्ष किसी समझौते पर पहुंचने में विफल रहते हैं, तो यूनियन को हड़ताल शुरू करने का कानूनी अधिकार दिया जाएगा।

एनएसईयू सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में सबसे बड़ा एकल श्रमिक संघ है। इसके लगभग 17 हजार सदस्य हैं।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की 1969 में स्थापना के बाद से कंपनी में कोई हड़ताल नहीं हुई है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news