कारोबार

बैंकिंग व्यवसाय विकास में हिंदी एवं क्षेत्रीय भाषाओं की भूमिका पर पीएनबी में संगोष्ठी
24-Feb-2024 1:15 PM
बैंकिंग व्यवसाय विकास में हिंदी एवं क्षेत्रीय भाषाओं की भूमिका पर पीएनबी में संगोष्ठी

रायपुर, 24 फरवरी। पंजाब नैशनल बैंक, अंचल कार्यालय रायपुर द्वारा दिनांक 23.02.2024 को श्री वी श्रीनिवास राव , अंचल प्रबंधक, पंजाब नैशनल बैंक, अंचल कार्यालय, रायपुर एवं श्री मनोज कुमार राय, मंडल प्रमुख, मंडल कार्यालय रायपुर की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बैंक/वि.सं के तत्वावधान में हिंदी संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में श्री अजय द्विवेदी, मुख्य प्रबंधक, आंचलिक लेखा परीक्षा कार्यालय, रायपुर एवं डॉ मयूरा श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक, शाखा कार्यालय, तेलीबांधा उपस्थित थे। हिंदी संगोष्ठी का विषय बैंकिंग/वित्तीय संस्थान के  व्यवसाय विकास में हिंदी एवं क्षेत्रीय भाषाओँ की भूमिका व योगदान था।  श्री अजय द्विवेदी जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि बैंकिंग में व्यवसाय बढाने हेतु हमें ग्राहक को समझाना होगा और ग्राहक को तभी अच्छे से समझाया जा सकता है जब हम उसकी क्षेत्रीय भाषा में संवाद करें ।

 उन्होंने कहा कि हम ग्राहकों से तभी जुड़ पाएंगे जब हम उनकी भाषा में उन्हें बैंकिंग समझाएं. इस अवसर पर डॉ मयूरा श्रीवास्तव जी ने कहा कि हम रायपुर शहर में अगर छत्तीसगढ़ी में वार्तालाप करें अथवा सामान्य हिंदी में ग्राहकों को कोई भी बात समझाएं तभी ग्राहक तक हमारी ज्यादा पहुँच बढ़ पाएगी।

अंचल प्रबंधक श्री वी श्रीनिवास जी ने हिंदी संगोष्ठी में भाग लेने वाले समस्त राजभाषा अधिकारीयों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकिंग व्यवसाय को बढाने में राजभाषा हिंदी का बहुत महत्व है किसी व्यक्ति को उसी की भाषा में संवाद कर हम अपने व्यवसाय को और अधिक विस्तृत कर सकते हैं। हिंदी संगोष्ठी में पंजाब नैशनल बैंक अंचल कार्यालय एवं मंडल कार्यालय के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। संगोष्ठी के अंत में सभी बैंकों के राजभाषा अधिकारीयों के लिए हिंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news