कारोबार

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू का अधिग्रहण कर सकता है डेलीहंट: रिपोर्ट
28-Feb-2024 2:24 PM
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू का अधिग्रहण कर सकता है डेलीहंट: रिपोर्ट

नई दिल्ली, 28 फरवरी । मीडिया फर्म डेलीहंट घरेलू माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत के अंतिम चरण में है। बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई।

टेकक्रंच के अनुसार, सूत्रों का हवाला देते हुए इस सौदे को एक "सप्ताह के भीतर" अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है और इसमें शेयर-स्वैप समझौता शामिल है।

वर्ष 2020 में स्थापित कू का स्वामित्व बेंगलुरु स्थित बॉम्बिनेट टेक्नोलॉजीज के पास है।

कंपनी की स्थापना अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने की थी और इसे अक्सर एलन मस्क के एक्स का भारत संस्करण माना जाता है।

डेलीहंट ने इस पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की।

पिछले साल सितंबर में बिदावतका ने कहा था कि कंपनी "किसी ऐसे व्यक्ति के साथ साझेदारी करना चाहती है जिसके पास कू के यूजरों की संख्या बढ़ाने और इसे बढ़ने में मदद करने के लिए बड़े पैमाने पर वितरण शक्ति हो"।

एक लिंक्डइन पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कू के लिए अगला चरण "पैमाने का निर्माण करना है और यह या तो फंडिंग के साथ या किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से होगा जिसके पास पहले से ही स्केल है"।

पिछले साल अप्रैल में कू ने कहा था कि उसने मौजूदा वैश्विक मंदी के बीच वर्ष के दौरान अपने 30 प्रतिशत कार्यबल की छँटनी की है।

कंपनी ने आईएएनएस को बताया था कि सभी आकार के व्यवसायों के लिए इस अवधि को देखने के लिए कुशल और रूढ़िवादी दृष्टिकोण अपनाना महत्वपूर्ण है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news