ताजा खबर

लोकसभा चुनाव के साथ जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराने से चकित नहीं हूं: उमर अब्दुल्ला
17-Mar-2024 10:52 AM
लोकसभा चुनाव के साथ जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराने से चकित नहीं हूं: उमर अब्दुल्ला

नयी दिल्ली, 16 मार्च। नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव के साथ जम्मू कश्मीर में बहुप्रतीक्षित विधानसभा चुनाव नहीं कराने के निर्वाचन आयोग के फैसले से थोड़ा ‘निराश’ जरूर हैं, लेकिन ‘चकित’ नहीं है।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में जो भी गड़बड़ी हुई है उसके लिए कांग्रेस पर ठीकरा नहीं फोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निजी हमला करने से बचने का सुझाव दिया।

अब्दुल्ला ने ‘इंडिया टुडे’ कॉन्क्लेव में ‘इंडिया’ गठबंधन पर ‘भारत का विपक्ष: विमर्श एवं रणनीति की तलाश’ विषयक परिचर्चा में हिस्सा लेते हुए यह बात कही।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने भी इस बहस के दौरान अपनी बातें रखीं।

उन्होंने कहा कि यह ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की प्रक्रिया को शुरू करने का आदर्श समय था, लेकिन ‘यदि आप देश के बाकी हिस्सों के साथ जम्मू कश्मीर (विधानसभा चुनाव) नहीं करा सकते तो आप कैसे 2029 से ऐसा करने का वादा कर रहे हैं।..’’ (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news