ताजा खबर

अवैध प्लाटिंग करने वाले 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, परिवाद दायर करने की भी तैयारी
17-Mar-2024 11:49 AM
अवैध प्लाटिंग करने वाले 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, परिवाद दायर करने की भी तैयारी

बिलासपुर, 17 मार्च। अवैध प्लाटिंग करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ नगर निगम ने छह लोगों के खिलाफ सरकंडा थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। मोपका,चिल्हाटी,बिजौर,खमतराई,बहतराई क्षेत्रों में कच्चे प्लाट को टुकड़ों में बेचा जा रहा था, जिस पर कार्रवाई करते हुए कुछ दिन पहले निगम ने इन अवैध प्लाटों पर बुलडोजर चलाया था और अब इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

नगर निगम ने सरकंडा थाने में शैलेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार देवांगन, मिथिलेश जायसवाल, ललित देवांगन, भुवनेश्वर प्रसाद सिंगरौल व धीरज कुमार देवांगन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। आने वाले दिनों में और भी कई भू माफियाओं के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी, जिसकी सूची तैयार की जा रही है और उनके खिलाफ दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। भवन अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ न्यायालय में परिवाद भी दायर किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news