कारोबार

चुनाव के दौरान समस्याओं पर रायपुर एसएसपी से सराफा एसो-चेम्बर की चर्चा
02-Apr-2024 2:22 PM
चुनाव के दौरान समस्याओं पर रायपुर एसएसपी से सराफा एसो-चेम्बर की चर्चा

रायपुर, 2 अप्रैल। रायपुर सराफा एसोसिएशन और छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने बताया कि लोक सभा चुनाव के मद्देनजर संयुक्त प्रतिनिघि मंडल ने रायपुर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव के दौरान समस्त व्यापरियों को व्यापार के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत करायी। 

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक  ने सराफा व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान से सुना और समस्या की गंभीरता से समझते हुए अपने अधिकारियों से समाधान निकालने को कहा। व्यापारियों से आवश्यक कागजात एवं परिचय पत्र साथ मे रखने की भी हिदायत दी।  श्री संतोष कुमार सिंह ने यथासम्भव सहयोग का आश्वासन दिया, उनका ये भी कहना था कि आचार संहिता लागू होने के कारण चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार ही हमे कार्यवाही करनी होती है इसलिए व्यापरियों से विशेष आग्रह अपने पूर्ण दस्तावेज साथ लेकर लेनदेन की प्रक्रिया को करे।

उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि मंडल मे छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव मनमोहन अग्रवाल कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा सराफा के सचिव दीपचंद कोटडिय़ा कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा उपाध्यक्ष हरीश डागा सुनील सोनी, सह सचिव प्रवीण मालू दिलीप टाटिया आदि सदस्य गण उपस्थित थे।  ज्ञापन के माध्यम से व्यापारी की पहचान पश्चात सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी जब्त न हों, का निवेदन कर सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की गई। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news