कारोबार

देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में रोजगार के अवसर बढ़े
15-Apr-2024 4:08 PM
देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में रोजगार के अवसर बढ़े

नई दिल्ली, 15 अप्रैल। भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) या मशीन लर्निंग (एमएल) से संबंधित नौकरियों में तेजी देखी जा रही है। पिछले साल की तुलना में इस साल मार्च में इस क्षेत्र में नौकरियों में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह बात सोमवार को एक नई रिपोर्ट में कही गई।

नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स के अनुसार, मार्च में मशीन लर्निंग इंजीनियर जैसी भूमिकाओं के लिए भर्ती में 82 प्रतिशत की आश्चर्यजनक वृद्धि हुई।

फुल स्टैक डेटा वैज्ञानिक भूमिका ने पिछले वर्ष की तुलना में नियुक्तियों में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

नौकरीडॉटकॉम के मुख्य बिजनेस ऑफिसर डॉ. पवन गोयल ने कहा,"बेसलाइन सुधार पीछे छूट गया है और मार्च में कुछ उज्ज्वल बिंदु दिखाई दे रहे हैं, आने वाली तिमाहियों में सकारात्मक रुझान हैं। अनुभवी पेशेवरों और भारतीय एआई/एमएल प्रतिभा की मांग से हर किसी को खुश होना चाहिए।"

इसके अलावा, रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि मार्च में पिछले साल की तुलना में तेल और गैस क्षेत्र में नियुक्तियों में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसमें एमईपी इंजीनियरों और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों की अधिकतम मांग थी।

इस क्षेत्र में नियुक्तियां विशेष रूप से अहमदाबाद और हैदराबाद में अधिक थीं।

पिछले वर्ष की तुलना में फार्मा सेक्टर में दो प्रतिशत अधिक नियुक्तियां हुईं।

16 वर्ष से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पेशेवरों की अधिकतम नियुक्तियां हुईं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मार्च में इस वर्ग में 11 प्रतिशत अधिक नियुक्तियां हुईं।

शहरवार, जोधपुर पिछले वर्ष की तुलना में नए रोजगार सृजन में 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सबसे आगे है। इसके बाद राजकोट, रायपुर और गुवाहाटी क्रमशः 12 प्रतिशत, 7 प्रतिशत और 6 प्रतिशत का स्थान है।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news