कारोबार

किसानों को उपकरण-ऋण प्रदान करने एक्सिस बैंक ने की वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स संग साझेदारी
22-May-2024 2:34 PM
किसानों को उपकरण-ऋण प्रदान करने एक्सिस बैंक ने की वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स संग साझेदारी

रायपुर, 22 मई। भारत के निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, एक्सिस बैंक ने बताया कि किसानों को ट्रैक्टर और खेती के काम आने वाली मशीनें खरीदने के लिए ऋण प्रदान करने के संबंध में भारत के प्रमुख कृषि उपकरण विनिर्माता, वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड (वीएसटी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। 

बैंक ने बताया कि समझौते के अनुसार, एक्सिस बैंक हर जगह फैली अपनी 5370+ शाखाओं के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से वीएसटी के संभावित ग्राहकों को वित्तीय समाधान प्रदान करेगा। एमओयू पर एक्सिस बैंक के कृषि मशीनीकरण (फार्म मैकेनाइज़ेशन) के व्यवसाय प्रमुख, श्री राजेश ढागे और वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी, श्री एंटनी चेरुकारा नेएक्सिस बैंक केभारत बैंकिंग के लिए खुदरा परिसंपत्ति खंड के प्रमुख, श्री रामास्वामी गोपालकृष्णनऔरवीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री वी टी रवींद्र की उपस्थिति में किया।

बैंक ने बताया कि एक्सिस बैंक किसान समुदाय तक पहुंचने के लिए अपने व्यापक विस्तार का लाभ उठाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कृषि मशीनीकरण को अपनाने के लिए उन्हें आसानी से ऋण उपलब्ध हो। यह साझेदारी किसानों को कृषि क्षेत्र में बदलाव के लिए परेशानी मुक्त, किफायती और लचीली ऋण सुविधाएं प्राप्त करने में मददकरेगी। बैंक किसानों को खेतीमें मशीनीकरण अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लचीले पुनर्भुगतान विकल्प, त्वरित मंज़ूरी और ईएमआई विकल्पों पर विशेष लाभ प्रदान करेगा।

एक्सिस बैंक के कार्यकारी निदेशक और प्रमुख - भारत बैंकिंग मुनीश शारदा ने कहा, हमें हमेशा ग्रामीण समुदायों और सीमांत किसानों को सबसे उपयुक्त वित्तीय समाधान प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास किया है। वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स के साथ साझेदारी कर, हमने इन लोगों के सामने आने वाली विभिन्न वित्तीय चुनौतियों का समाधान करने के लिए संयुक्त प्रयास किया है, साथ ही उन्हें प्रभावी कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news