कारोबार

शेयर बाजार में आईपीओ की बाढ़, मई में अब तक जुटाए 9,600 करोड़ से ज्यादा
22-May-2024 3:53 PM
शेयर बाजार में आईपीओ की बाढ़, मई में अब तक जुटाए 9,600 करोड़ से ज्यादा

नई दिल्ली, 22 मई । भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ को लेकर जबरदस्त तेजी कायम है। कंपनियों की ओर से एक के बाद एक आईपीओ जारी किए जा रहे हैं। मई में अब तक आईपीओ से जुटाए गए फंड का आंकड़ा आठ महीनों की 9,606 करोड़ रुपए की ऊंचाई पर पहुंच गया है। यह पिछले महीने के आंकड़े 4,924 करोड़ रुपये से 95 प्रतिशत ज्यादा है। मई में 1,000 रुपये से ज्यादा के चार आईपीओ आ चुके हैं। इसमें सबसे बड़ा आईपीओ आधार हाउसिंग फाइनेंस का था, जिसने करीब 3,000 करोड़ रुपये आईपीओ से जुटाए थे। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस की ओर से 2,615 करोड़ रुपये और इंडीजीन द्वारा 1,842 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। वहीं, टीबीके टेक 1,550 करोड़ रुपये की राशि के साथ मई 2024 का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ था।

मई में आए सभी आईपीओ में जुटाए गए फंड में 6,400 करोड़ रुपये ओएफएस के तहत और 3,404 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के तहत जुटाए गए हैं। इस महीने आए सभी आईपीओ में सबसे ज्यादा 86.69 गुना सब्सक्रिप्शन टीबीओ टेक आईपीओ को मिला था। इसके बाद इंडीजीन आईपीओ 70.3 गुना, आधार हाउसिंग 26.76 गुना और गो डिजिट का आईपीओ 9.6 गुना सब्सक्राइब हुआ है। बीते आठ महीनों में सबसे ज्यादा पब्लिक इश्यू सितंबर 2023 में देखने को मिले थे। इस दौरान कुल 14 मेनबोर्ड आईपीओ आए थे। इन्होंने कुल मिलाकर 11,892.78 करोड़ रुपये की राशि जुटाई थी। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news