ताजा खबर

मोदी की गारंटी' पर अमल करने फेडरेशन ने वित्त मंत्री से की चर्चा
17-Jun-2024 6:31 PM
मोदी की गारंटी' पर अमल करने फेडरेशन ने वित्त मंत्री से की चर्चा

वित्त मंत्री ने शीघ्र पहल करने दिया ठोस आश्वासन 

रायपुर, 17 जून। प्रदेश के कर्मचारियों के लिए प्रमुख वादे "मोदी की गारंटी" पर अमल करने मुख्यमंत्री के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को फेडरेशन ने 23 फरवरी को बस्तर से सरगुजा तक प्रभावी रैली निकालकर राज्यव्यापी प्रदर्शन किया था।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सदस्यों ने वित्त मंत्री  ओ. पी. चौधरी से भेंट की। मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश के शासकीय सेवकों को केंद्र के समान 4 प्रतिशत डीए देय तिथि से स्वीकृत करने, वर्ष 2019 से लंबित डीए एरियर्स की राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने की प्रमुख मांग रखी।फेडरेशन ने वित्त मंत्री को मध्यप्रदेश की भांति अर्जित अवकाश नगदीकरण 300 दिन करने,प्रदेश में चार स्तरीय समयमान वेतनमान लागू करने, अनुकंपा नियुक्ति में 10 प्रतिशत सीलिंग शिथिल करने जैसे ज्वलंत मुद्दे से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। 

फेडरेशन ने वित्त मंत्री के विजन 2047 के तहत मांगे गए सुझाव पर नवा रायपुर में बसाहट के लिए अधिकारियों एवम् कर्मचारियों को रियायती दर पर जमीन देने मांग पत्र भी सौपा गया, वित्त मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस पर शीघ्र पहल करने का आश्वासन भी दिया गया।

प्रतिनिधिमंडल में संयोजक कमल वर्मा, चंद्रशेखर तिवारी, बी.पी.शर्मा,सतीश मिश्रा, राजेश चटर्जी, आर के. रिछारिया,पंकज पांडे, सत्येंद्र देवांगन,उमेश मुदलियार, अविनाश तिवारी, ऋतु परिहार आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news