ताजा खबर

श्री जगदीश मंदिर धमतरी ट्रस्ट के किरण गांधी अध्यक्ष प्रकाश गाँधी सचिव होंगे
17-Jun-2024 6:32 PM
श्री जगदीश मंदिर धमतरी ट्रस्ट के किरण गांधी अध्यक्ष प्रकाश गाँधी सचिव होंगे

रायपुर, 17 जून। धमतरी के श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण कुमार गाँधी सर्वसम्मति से चुने गए। वहीं उपाध्यक्ष सत्यनारायण राठी, प्रकाश गाँधी सचिव और मोहन अग्रवाल सह सचिव बने हैं। ट्रस्ट का कोषाध्यक्ष लखमशी भानुशाली को बनाया गया है। इस दौरान ट्रस्टी श्यामसुंदर अग्रवाल, डॉ.हीरा महावर, श्याम अग्रवाल, हर्षद मेहता, गोपाल शर्मा, लक्ष्मीचंद बाहेती, किरण कुमार गांधी, मदनमोहन खंडेलवाल, बिहारीलाल अग्रवाल, दयाराम अग्रवाल, प्रकाश गांधी, लेखूभाई भानुशाली, सत्यनारायण राठी, रमेश लाट, भरत सोनी, बालकृष्ण महाराज,अजय अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, अनिल मित्तल  आमंत्रित सदस्य विनोद अग्रवाल उपस्थित थे। एक चर्चा में अध्यक्ष  गांधी ने बताया कि शहर के आस्था व श्रद्धा के केंद्र भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का ज़िला धमतरी वासियों के साथ गणमान्य नागरिकों के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है। आगामी रथ यात्रा को भी भक्तजनो के विशेष सुझाव  एवं  सहभागिता से भव्य एवं दिव्य स्वरूप देने का प्रयास किया जाएगा।यह  यात्रा धमतरी मठ मंदिर चौक से शहर के मुख्य मार्ग में होते हुए गौशाला तक निकलती है।जो धमतरी में 105 वर्षों से आयोजित होते आ रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news