ताजा खबर

महाराष्ट्रः अकोला और पालघर में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामलों में छह लोग गिरफ्तार
17-Jun-2024 8:21 PM
महाराष्ट्रः अकोला और पालघर में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामलों में छह लोग गिरफ्तार

अकोला/पालघर, 17 जनवरी। महाराष्ट्र पुलिस ने अकोला और पालघर जिले में नाबालिग लड़कियों के साथ कथित दुष्कर्म की अलग-अलग घटनाओं में दोनों स्थानों से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अकोला शहर के सिविल लाइन्स पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक महेंद्र शिंदे ने बताया 14 वर्षीय लड़की से कथित दुष्कर्म में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी लड़की को धोखे से एक 'यूथ हास्टल' ले गए जहां सात जून को उसके साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। शिंदे ने कहा कि आरोपियों की पहचान अंकुश वख्ते (25), अनुराग चौधरी (20) एवं दीपक मदावी (25) के तौर पर की गयी है ।

उन्होंने बताया कि पीड़िता सात जून को घर से बाहर निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और उसके नहीं मिलने पर उन्होंने सिविल लाइन्स थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी ।

उन्होंने बताया कि पीड़िता अगले दिन आठ जून को वापस आई और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया ।

महाराष्ट्र के पालघर जिले में तीन नाबालिग लड़कियों के साथ कथित दुष्कर्म के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पालघर जिले के पेल्हर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने बताया कि लड़कियों के माता-पिता अलग हो गए थे और फिलहाल उनकी देखरेख पिता की जिम्मे थी, जोकि शराब का आदी है।

उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों दत्ता क्षीरसागर (35), निशाद खान (19) और सैय्यद (27) ने लड़कियों की परेशानियों का फायदा उठाया और पिछले एक साल के दौरान उनके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

वनकोटी ने बताया कि तीनों आरोपियों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news