ताजा खबर

प्रदेश व बिलासपुर का डबल इंजन सरकार तेजी से विकास करेगी
18-Jun-2024 11:22 AM
प्रदेश व बिलासपुर का डबल इंजन सरकार तेजी से विकास करेगी

केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचे तोखन साहू का जोरदार स्वागत 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 जून।
केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश व बिलासपुर का तेजी से विकास करेगी। 

मंत्री बनने के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचे साहू ने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार है, ट्रेन भी समय पर चलेगी और हवाई सुविधाओं का भी तेजी से विस्तार होगा। साहू ने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल होना छत्तीसगढ़ और मेरे लिए गौरव की बात है। इसके लिए वे भाजपा के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता के आभारी हैं, उनका प्रणाम करते हैं। 

सोमवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस से रायपुर होते हुए बिलासपुर पहुंचे मंत्री तोखन साहू का स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। यहां से उनकी एक स्वागत रैली निकली जो तारबाहर, अग्रसेन चौक, नेहरू चौक होते हुए राम मंदिर पहुंची। इस दौरान विधायक अमर अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहले, धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह ठाकुर, सुशांत शुक्ला, पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत और प्रदेश तथा जिले के भाजपा नेता व कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए। रास्ते में उनका स्वागत गाजे-बाजे, आतिशबाजी और पुष्प वर्षा से की गई। 

इसके बाद राम मंदिर स्थित सभागार में एक अभिनंदन समारोह हुआ जिसमें भाजपा के सभी प्रमुख नेता व विभिन्न मोर्चा, इकाईयों के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news