ताजा खबर

छह घंटे बाद भी बजरंग दल, विहिप कार्यकर्ता कोतवाली को घेरकर बैठे
26-Jun-2024 10:25 PM
छह घंटे बाद भी बजरंग दल, विहिप कार्यकर्ता कोतवाली को घेरकर बैठे

रायपुर, 26 जून। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मोतीबाग के पास प्रदर्शन किया। जोन 4 के पास इकठ्ठा होकर सैकड़ो कार्यकर्ता जेल भरने निकले।  वे महानदी पुल हत्याकांड में 4 गौ रक्षकों की  गिरफ्तारी के विरोध में उतरें हैं। वहीं इस कांड का मास्टर माइंड‌ की तलाश कर रही है। उसे बचाने पुलिस को भारी दबाव का सामना करना पड़ रहा है। 

बजरंग दल का घेराव 6 घंटे बाद भी देर रात तक जारी  रहा। कार्यकर्ता मांग पूरी नहीं होने तक घेराव पर अड़े हुए हैं। कोतवाली थाने के आसपास घेराव कर बैठे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने कोतवाली जाने वाले रास्तों पर न जाने कहा है । इसे देखते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव पहुंचे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news