ताजा खबर

गौ मांस की बिक्री करते चार गिरफ्तार
18-Jun-2024 11:54 AM
गौ मांस की बिक्री करते चार गिरफ्तार

बिलासपुर, 18 जून। कोटा इलाके में गौ मांस बेचने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

विश्व हिंदू परिषद के कोटा प्रखंड अध्यक्ष आकाश साहू को सूचना मिली थी कि ग्राम टांडा में कुछ लोग गौ मांस बेचने का काम करते हैं। उनके घर संगठन की एक टीम गई और उसने ग्राहक बनकर पूछताछ की। उन्होंने बताया कि थोक में वे 50 रुपये किलो तथा चिल्हर में 100 रुपये किलो की दर से वे मांस बेच देंगे। उनके घर में एक से डेढ़ क्विंटल गोमांस रखा मिला। परिषद के लोगों ने इसकी सूचना कोटा थाने में दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच की और मांस का सैंपल लिया और आरोपी पुच्ची अनंत, पंकज अनंत, इंद्रजीत अनंत और सुमीत अनंत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वे रोजाना 250 किलो तक का गौ मांस बेच लेते हैं। ग्राम टाड़ा के बाद अचानकमार अभयारण्य शुरू हो जाता है। यहां गायों की चराई होती है, जहां से ये लोग गाय लाते हैं। पुलिस को आशंका है कि आरोपी दूसरे वन्यजीवों का भी शिकार कर मांस बेचते हैं। उनसे पूछताछ जारी है। सभी को आईपीसी की धारा 147, 149 तथा 451 के तहत गिरफ्तार किया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news