ताजा खबर

शादी कराने के लिए राजी नहीं होने पर बेटे ने बाप की हत्या की
18-Jun-2024 11:57 AM
शादी कराने के लिए राजी नहीं होने पर बेटे ने बाप की हत्या की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 18 जून। शादी कराने के लिए राजी नहीं होने पर बेटे ने अपने पिता की टंगिया मार कर हत्या कर दी। आरोपी अपने काम पर वापस केरल जाने के फिराक में था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बालकोनगर पुलिस के मुताबिक घटना दोंदरो ग्राम की है। दिलचंद केंवट का बेटा आरोपी अशोक केरल में एक इलायची के बगीचे में मजदूरी करता है। पिछले दिनों उसे पिता ने अपने लिए स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास को बनाने में मदद करने के लिए बुला लिया था। 16 जून को रात  करीब 11 बजे पुलिस को फोन से सूचना मिली कि अशोक ने अपने पिता की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश की तो वह जंगल की तरफ जाते समय पकड़ लिया गया। उसने बताया कि वह केरल वापस जा रहा था। उसने बताया कि घटना की रात पिता से उसने अपनी शादी करने के लिए कहा। पिता ने मकान बनने के बाद शादी करने की बात कही। इस पर विवाद बढ़ गया और उसने टंगिया से हमला कर पिता की हत्या कर दी।

वारदात में इस्तेमाल किए गए टंगिया को पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी को आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news