ताजा खबर

केंद्रीय मंत्री की रैली में एक दर्जन लोगों के पर्स पार, 5 एफआईआर
18-Jun-2024 11:58 AM
केंद्रीय मंत्री की रैली में एक दर्जन लोगों के पर्स पार, 5 एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 18 जून। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की स्वागत रैली में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता पॉकेटमारों के शिकार हो गए। करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं के पर्स गायब हो गए। इनमें उनके नगद रुपये के अलावा पहचान पत्र और एटीएम कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज भी थे। ज्यादातर लोगों के साथ यह घटना अग्रसेन चौक के पास हुई।

केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद तोखन साहू कल पहली बार बिलासपुर पहुंचे। इंटरसिटी एक्सप्रेस से उतरने के बाद रेलवे स्टेशन से उनकी स्वागत रैली निकली जो राम मंदिर में समाप्त हुई। स्टेशन से ही स्वागत करने की कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों में होड़ लगी हुई थी। अग्रसेन चौक पर कुछ ज्यादा ही भीड़ थी और लोग फूल माला पहनाने के लिए धक्का मुक्की जैसी स्थिति बन गई थी। इस दौरान शिक्षक संघ के पदाधिकारी संजय शर्मा, मनोज सनाड्य दोनों के ही पर्स पार हो गए। नेहरू चौक पर भी उमेश चंद्र शुक्ला की जेब कट गई। सिविल लाइन थाने में पांच लोगों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news