ताजा खबर

डॉ. अनुराग बत्रा बने इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज के सदस्य
18-Jun-2024 2:54 PM
डॉ. अनुराग बत्रा बने इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज के सदस्य

नई दिल्ली, 18 जून । एक्सचेंज4मीडिया के संस्थापक और बीडब्ल्यू बिजनेस वर्ल्ड के अध्यक्ष डॉ. अनुराग बत्रा को इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (आईएटीएएस) के सदस्य के रूप में चुना गया है। वह अब आईएटीएएस के 60 से अधिक देशों के 900 से अधिक सदस्यों के समूह में शामिल हो गए हैं। यह आईएटीएएस टीवी और मीडिया उद्योगों के सबसे बड़े नामों का प्रतिनिधित्व करता है। आईएटीएएस एक अमेरिकी एनजीओ है, जिसमें दुनिया भर के तमाम मीडिया और मनोरंजन जगत से जुड़े प्रमुख लोग शामिल हैं। 1969 में स्थापित यह फिल्म संस्था 17 श्रेणियों में अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार भी प्रदान करती है।

डॉ. अनुराग बत्रा टेलीविजन और मीडिया उद्योग में एक बड़ा नाम हैं और उन्हें एक्सचेंज4मीडिया की स्थापना करने के साथ डिजिटल मीडिया को एक नए मुकाम तक पहुंचाने, उसे एक नई पहचान देने, साथ ही मीडिया चाहे वह टेलीविजन हो या अखबार या फिर डिजिटल मीडिया इनकी खबरों को प्रमुखता और पहचान देने के लिए एक अग्रणी मंच देने वाले संगठन का निर्माण करने का श्रेय जाता है। डॉ. बत्रा एक्सचेंज4मीडिया समूह के संस्थापक और प्रधान संपादक हैं। वह बीडब्ल्यू बिजनेस वर्ल्ड मीडिया ग्रुप के अध्यक्ष और प्रधान संपादक भी हैं। एक्सचेंज4मीडिया समूह के संस्थापक के रूप में, डॉ. बत्रा ने सभी प्रमुख मीडिया मालिकों, संपादकों, पत्रकारों और नए युग के मीडिया पेशेवरों के साथ खूब बातचीत की और इस उद्योग में उभरते नए तरीकों पर विस्तार से बहुत कुछ लिखा है। -(आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news