ताजा खबर

अचानकमार रिज़र्व में छोड़े जाएंगे 42 चीतल, जंगल सफारी से वाहन रवाना
18-Jun-2024 10:10 PM
 अचानकमार रिज़र्व में छोड़े जाएंगे 42 चीतल, जंगल सफारी से वाहन रवाना

टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण पहल

रायपुर, 18 जून। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री  केदार कश्यप ने आज नवा रायपुर स्थित नंदनवन जू एवं सफारी का दौरा किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने नंदनवन जू एवं सफारी से चीतल को अचानकमार टायगर रिजर्व, लोरमी में  छोड़ने रेस्क्यू वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जंगल सफारी से 150 की संख्या में हिरणों को अचानकमार टाइगर रिज़र्व में छोड़ने की अनुमति मिली है, उसी अनुक्रम में आज पहली बार 42 हिरण को रवाना किया गया है। 

 श्रीकश्यप ने जंगल सफारी में भ्रमण पश्चात वन विभाग के अधिकारियों के साथ जंगल सफारी की आगामी कार्य योजना के बारे में चर्चा की। टाइगर रिज़र्व में बाघों की संख्या में वृद्धि के लिए प्रे बेस बढ़ाने  की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण पहल की जा रही है l 

 श्री कश्यप ने  जंगल सफारी स्थित बॉटनिकल गार्डन का आकर्षण बढ़ाने सहित फिश एक्वेरियम की स्थापना आदि के सम्बंध में निर्देशित किया। इसी तरह जंगल सफारी में पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए फाइबर टॉप बसों को अत्याधुनिक ढंग से सुसज्जित करने और वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए।  वनमंत्री के निर्देशों के अनुरूप उक्त सभी निर्माण कार्यों के लिए 31 जुलाई तक की समयसीमा निर्धारित की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news