कारोबार

आईएसबीएम विवि ने मनाया वल्र्ड फार्मासिस्ट डे
26-Sep-2020 7:05 PM
आईएसबीएम विवि ने मनाया वल्र्ड फार्मासिस्ट डे

रायपुर, 26 सितम्बर। आईएसबीएम विश्वविद्यालय  नवापारा कोसमी के फार्मेसी विभाग के तत्वाधान में ऑनलाईन विश्व फार्मासिस्ट दिवस  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रो कुलपति डॉ. आनंद महलवार ने किया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. विनय अग्रवाल ने अपने संदेश में फार्मेसी विभाग को बधाई देते हुये भविष्य में इस तरह के आयोजन हेतु प्रेरित किया।

डिप्टी रजिस्ट्रार राकेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे सत्र में फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा  विभिन्न ऑनलाईन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख हैं पिक्टोरियल पोस्टर प्रतियोगिता, आईडिया शेयरिंग प्रतियोगिता एवं सेल्फी शेयरिंग प्रतियोगिता, जिसमें लगभग 90 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

 समापन पर विजेताओ के नाम घोषित किये गए जिसमे पिक्टोरियल पोस्टर प्रतियोगिता में कमलेश कुमार देवांगन (कलिंगा विवि) प्रथम, सोनिया वर्मा (आर आई टी इंस्टिट्यूट ऑफ  फार्मेसी) द्वितीय  एवं दिगेश्वरी पटेल (आई एस बी एम विवि) तृतीय स्थान पर रहे। आईडिया शेयरिंग प्रतियोगिता में एस आर रश्मि (कलिंगा विवि) प्रथम, सौरभ कुमार पांडा (आई एस बी एम विवि) द्वितीय और ऋषि कुमार वर्मा (आई एस बी एम विवि) तृतीय  तथा सेल्फी शेयरिंग प्रतियोगिता में फाग लाल खूंटे तथा युवराज साहू क्रमश: प्रथम व द्वितीय विजेता बने तथा पेमान कुमार सिन्हा (बी फार्मा छात्र, कलिंगा विश्वविद्यालय) तृतीय स्थान पर रहे। विजयी प्रतिभागियों को आईएसबीएम विष्वविद्यालय की ओर से ई- प्रमाण पत्र भी दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष युगल किशोर  राजपूत के द्वारा किया गया जिसमें वि.वि. के डीन, प्राध्यापक अश्वनी साहू, राजेन्द्र साहू, अलका वर्मा तथा अध्यापकों एवं विद्यार्थीयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news