कारोबार

हर्षित नियो सिटी में त्यौहार से पहले ही मन रही दीवाली, प्लाट और मकान की बुकिंग पर फ्री उपहार
01-Nov-2020 4:28 PM
हर्षित नियो सिटी में त्यौहार से पहले ही मन रही दीवाली, प्लाट और मकान की बुकिंग पर फ्री उपहार

रायपुर, 1 नवम्बर। सिंघानिया बिल्डकॉन के प्रमुख सुबोध सिंघानिया ने बताया कि हर्षित नियो सिटी में चल रहे आवास मेला और उसमें प्रत्येक बुकिंग पर दिये जा रहे फ्री उपहारों की चर्चा दिनभर बायर्स के बीच होती रही । सैकड़ों ग्राहकों ने फोन के माध्यम से प्रोजेक्ट और ऑफर के संबंध में जानकारी ली, और जानकारी से संतुष्ट होने पर अपने साइट विजिट का प्लान फाइनल किया । इसके अलावा दर्जनों ग्राहकों ने साइट पर विजिट करके प्रोजेक्ट में उपलब्ध सुविधाओं जैसे कि विकसित गार्डन, लेण्ड स्केप, अण्डग्राऊंड ड्रेनेज, कव्हर्ड केम्पस, वाटर सप्लाई और सुविधाजनक एवं प्रदुषण मुक्त लोकेशन, सुरक्षित परिवेश एवं किफायती दाम और उस पर भी बम्पर उपहार योजना का अवलोकन किया और अपने बजट के अनुसार प्लाट एवं मकान का चयन किया। यह आवास मेला रविवार और सोमवार को भी जारी रहेगा ।

श्री सिंघानिया ने बताया कि हर्षित नियो सिटी एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें तुरंत मकान बनाकर या बने हुए मकानो में से मकान बुक करके तुरंत रहा जा सकता है। साथ ही इस प्रोजेक्ट में काफी संख्या में खुशहाल परिवार निवासरत है और कई मकान निर्माणाधीन है। प्रोजेक्ट में सभी निर्माण, विकास का कार्य युद्ध स्तर से चालू है जिनको शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जावेगा।

श्री सिंघानिया ने यह भी बताया कि यहां 1000, 1200 एवं 1500 के साथ अलग-अलग आकार के अंतिम लगभग 100 प्लाट उपलब्ध हैं। चूंकि काफी समय से यह प्रोजेक्ट विकसित हो चुका है इसलिए सब कुछ आपको यहां रेडी पजेशन पर मिलेगा। इस लिए कह सकते हैं फ्यूचर के लिए कहें या वर्तमान में रहने के दृष्टिकोण से फायदेमंद निवेश सर्वोत्तम होगा। खास बात यह भी है कि यह प्रोजेक्ट लगभग सभी बैंको से प्रीअपूंव्हड है जिसके कारण फायनेंस में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत नही आती है और आसानी से लगभग सभी बैंक तत्काल फायनेंस कर देती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news