कारोबार

छत्तीसगढ़वासियों ने प्रदेश में छिपी असीम संभावनाएं पहचानी-उइके, नाचा का वर्चुअल छग स्थापना दिवस रहा अविस्मरणीय
03-Nov-2020 4:13 PM
छत्तीसगढ़वासियों ने प्रदेश में छिपी असीम संभावनाएं पहचानी-उइके, नाचा का वर्चुअल छग स्थापना दिवस रहा अविस्मरणीय

रायपुर, 3 नवंबर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल हुई। उन्होंने नाचा संस्था के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे खुशी है सैकड़ों मील दूर रहकर भी हमारे छत्तीसगढ़वासी यहां की यादों को संजोए हुए हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्योत्सव का आयोजन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ को बने 20 वर्ष होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य और यहां के लोगों ने यहां की छिपी असीम संभावनाओं को पहचाना है। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की बधाई दी।

सुश्री उइके ने कहा कि किसी भी प्रदेश की उन्नति में एन.आर.आई. कम्यूनिटी का बहुत बड़ा योगदान होता है, जिसमें कि नाचा अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि छत्तीसगढ़ के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें और शासन के साथ मिलकर अपने प्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाएं। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने नाचा संस्था को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस-2020 के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आप लोग अमेरिका में जाकर छत्तीसगढ़ की मिट्टी की सुगंध बिखेर रहे हैं और वहां के लोगों को यहां की संस्कृति से रूबरू करा रहे हैं। यह सराहनीय है।

नाचा कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर और संस्थापक दीपाली सरावगी ने बताया कि इस अवसर पर अरपा पैरी के धार सहित छत्तीसगढ़ी गीत एवं लोकनृत्य सहित अन्य नृत्यों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय गायक वंदना विश्वास, अमेरिका के गायक चन्द्रकांत साहू, गायक सुनील मानिकपुरी, गायिका आरू साहू, गायिक लक्ष्मी करियारे, गायक सूरज श्रीवास, राजेश सिंह, आस्ट्रेलिया के गायक नीरज शर्मा, घनश्याम मिर्झा, निर्मल कुमार आदि ने अपना प्रदर्शन दिया। कार्यक्रम को भारतीय काउंसुल जनरल, अमेरिका डॉ. टी.व्ही. नागेन्द्र प्रसाद और नेपेरूइले सिटी मेयर श्री स्टीव शिरिको ने भी अपना संबोधन दिया। इस अवसर पर कवि पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे, अभिनेता अनुज शर्मा, नाचा कीजनरल सेक्रेटरी सोनल अग्रवाल तथा अजय पांडेय भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

श्री कर ने बताया कि इस कार्यक्रम को एक साथ कई सोशल मीडिया चैनलों, पृष्ठों पर लाइव होस्ट किया गया था। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मंत्रियों से बात की और उन्होंने भविष्य में इस प्रकार के आयोजन का समर्थन करने का वादा किया ताकि सरकार इसमें शामिल हो सके और निवेश और पर्यटन को बढ़ावा दे सके। श्री कर ने सभी सीजी अनिवासी भारतीयों से सामुदायिक कार्यों में शामिल होने का आग्रह किया ताकि वे सभी छत्तीसगढ़ को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जा सकें। श्रीमती सरावगी ने उल्लेख किया कि इस आयोजन की सफलता के पीछे पूरी टीम की टीम वर्क और असाधारण प्रतिबद्धता थी। उन्होंने छत्तीसगढ़, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर के सभी लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस आयोजन का समर्थन किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news