कारोबार

कैट शहर एवं युवा इकाई गठित
05-Nov-2020 5:07 PM
कैट शहर एवं युवा इकाई गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 5 नवंबर। कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बडज़ात्या, प्रदेश एमएसएमई प्रभारी मोहम्मद अली हिरानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय चौबे, दुर्ग जिला इकाई के अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा ने बताया कि कैट के संरक्षकों विजय अग्रवाल, सुनील श्रीश्रीमाल, बृजमोहन अग्रवाल, कमल जैन, श्रीचंद लेखवानी की सर्वसम्मिति से अमर परवानी के सानिध्य में कैट दुर्ग शहर इकाई एवं कैट युवा इकाई का गठन किया गया।

दुर्ग शहर कैट इकाई के अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल, महामंत्री आशीष निम्जे एवं कैट युवा इकाई के अध्यक्ष रवि केवलतानी, महामंत्री जय प्रकाश देवांगन नियुक्त किए गए। इकाई अध्यक्ष ने कहा कि एक-दो दिन में सम्पूर्ण टीम बना ली जाएगी।

इस दौरान अमर कोटवानी कोषाध्यक्ष, सुधीर खंडेलवाल, अरविंद खंडेलवाल, विजय जैन, दिनेश मारोठी, मनोज गोयल, आशीष निम्जे, गुरदीप सिंग, धीरज मोटलानी, जैन समाज के अध्यक्ष एवं अनाज व्यापारी राकेश छाबड़ा, गिरीश पारख, संजय सिंग, संतोष कुकरेजा, गोपाल मखीजा, आलोक गुप्ता, सतीश पारख उतई, संजय वी नागर, विनय कश्यप, संदीप (लुहाडिया) जैन, नारायण शर्मा, अनिल शर्मा, रघुनन्दन उजाला, प्रहलाद कश्यप, ज्ञानचंद अग्रवाल, राजू साहू उजाला सहित बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

सर्वप्रथम अमर परवानी, वाशु माखीजा  के नेतृत्व में टीम दुर्ग पहुंची, जहां व्यापारियों ने अमर पारवानी एवं पूरी टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया। अमर पारवानी ने कहा कि हमारे यहां कोई भी निर्णय सामूहिक होता है, किसी को भी अकेले निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। एकाधिकारी होने की स्थिति में संगठन की एकता स्वार्थवश खंडित होने की पूरी संभावना रहती है। सभी का सम्मान रहे, संस्था में भाईचारा रहे तो संगठन की गरिमा बढ़ती है हमारा यही प्रयास है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news