कारोबार

शिक्षा के बदलते स्वरूप पर कृति महाविद्यालय ने संचालित की कृति चर्चा
05-Nov-2020 5:10 PM
शिक्षा के बदलते स्वरूप पर कृति महाविद्यालय ने संचालित की कृति चर्चा

रायपुर, 5 नवंबर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन में जब शिक्षण संस्थान बंद हैं तो मौजूदा समय ऑनलाइन शिक्षा बेहतर विकल्प उभर कर सामने आई है। ऑनलाइन शिक्षा सिस्टम से घबराने की जरूरत नहीं है। स्मार्ट युग के युवाओं को नेतृत्व करना चाहिए। शिक्षकों को तकनीक के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इसे अवसर के तौर पर लिया जाना चाहिए। शिक्षण संस्थान हमेशा के लिए बंद नहीं रहने वाले हैं, लेकिन ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के लिए जो हमें मौका मिल रहा है, उसको अपनाते हुए हमें आगे बढऩा चाहिए। इससे भविष्य में हमें दिक्कतें पेश नहीं आएंगी।

इसी विचार को ध्यान में रखते हुए कृति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटोन्स ने मंगलवार को ऑनलाइन वेबिनार  बदलते शिक्षा के स्वरूप को कैसे अपनी आम जीवन शैली का हिस्सा बनाये पर आयोजित किया। जिसके संचालक डॉ बी सी जैन एवं प्रबंधक डॉ प्रांजलि गनी रही। और इसी विषय को और गहराई से समझाने के लिए डॉ जवाहर सूरी शेट्टी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। डॉ जवाहर ने टेडएक्स जैसे बड़े मंचो पर भी लोगों से सीधे बात कर उन्हें प्रोत्साहित किया है। और अपने इसी अनुभव के साथ अब वो कृति ग्रुप के छात्रों से रूबरू हुए।

इस ऑनलाइन वेबिनार में मुख्य अतिथि डॉ जवाहर सूरी शेट्टी ने लोगों को ऑनलाइन शिक्षा या शिक्षा के नए स्वरूप की नकारात्मक एवं सकारात्मक बिंदु समझाए एवं आने वाले भविष्य में ऑनलाइन शिक्षा की कितनी उपयोगिता होगी इस विषय पर प्रकाश डाला। यहाँ वेबिनार न केवल छात्रों के लिए उपयोगी है बल्कि ये छात्रों के अभिभावकों एवं शिक्षकों के लिए बहुउपयोगी है। इस वेबिनार से जुडऩे के लिए कृति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटोन्स के फेसबुक एवं इंस्टाग्राम से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

कृति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स अपने इन्ही विभिन्न प्रयासों के लिए अपनी अलग छाप बना ली है। और इन्ही विभिन्न प्रयासों की मुख्य वक्ता डॉ जवाहर ने भी सराहना की

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news