कारोबार

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने की यूनिसेफ के साथ साझेदारी
06-Nov-2020 3:03 PM
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने की यूनिसेफ के साथ साझेदारी

रायपुर, 6 नवंबर। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने यूनिसेफ के साथ अपनी वैश्विक साझेदारी के तहत, प्रदेश में सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को 1.7 लाख साबुन वितरित किए गए।

कोरोना वायरस एवं अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव करने कर सबसे सस्ता एवं प्रभावशाली उपाय साबुन से हाथ धोना है।  कमजोर वर्ग के लोगों को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए साबुन वितरित किया जाना अब और ज्यादा जरूरी हो गया है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव मेहता ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए हैंडवॉशिंग यानि हाथ धोने को ही सर्वोच्च उपाय मानते हैं। भारत में यूनिसेफ की प्रतिनिधि, डॉ यास्मीन अली हक ने कहा,  कोरोना को रोकने के लिए हमें हर किसी को हाथ धोने का साधन उपलब्ध करने होंगे। हमें हाथ धोने की आदत का विकास करना होगा। इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों, राष्ट्रीय सरकारों, निजी व सार्वजनिक क्षेत्र और सिविल सोसाइटी को मिलकर काम करना होगा। कोरोना हॉटस्पॉट्स में कमजोर वर्ग के लोगो को व्यव्हार में परिवर्तन लेकर महामारी से सुरक्षित रहने में प्रेरणा मिले। 

मार्च में एचयूएल ने कोरोना से लड़ाई में भारत की मदद करने के लिए 100 करोड़ रु का योगदान दिया। अप्रैल में यूनिसेफ और  एचयूएल ने मिलकर एक जनसंचार अभियान च्ह्लद्बह्लद्यद्गस्र च्प्तक्चह्म्द्गड्डद्मञ्जद्धद्गष्टद्धड्डद्बठ्ठ प्तङ्कद्बह्म्ह्वह्य्यद्ब्यड्डस्रद्बञ्जशस्रशज् चलाया। ताकि लोगों को व्यवहार में परिवर्तन लेकर महामारी से सुरक्षित रहने की प्रेरणा मिलें।

इन अभियानों के तहत बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाये गए। कोरोना के फ्रंटलाइन कर्मियों तथा समाज के कमजोर वर्गों को निशुल्क सैनिटेशन व हाइजीन उत्पादन दिए गए। एचयूएल अस्पतालों व टेस्टिंग केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत करने तथा कोरोना से लड़ाई में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news