कारोबार

तीन साल बाद सैमसंग ने अमेरिकी बाजार में एप्पल को पछाड़ा
10-Nov-2020 5:52 PM
तीन साल बाद सैमसंग ने अमेरिकी बाजार में एप्पल को पछाड़ा

सैन फ्रांसिस्को, 10 नवंबर| सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने साल की तीसरी तिमाही में अमेरिका में एप्पल से अधिक स्मार्टफोन बेचे। बीते तीन साल में पहली बार सैमसंग ने एप्पल को उसके घर में हराया है। मार्केटि शोधकर्ता स्ट्रेटेजी एनालिटिक्स के मुताबिक सैमसंग ने जुलाई से सितम्बर के बीच अमेरिकी बाजार में स्मार्टफोन बाजार में 33.7 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी हासिल किया। बीते साल की तुलना में इस आंकड़े में 6.7 फीसदी का सुधार हुआ है।

एप्पल इस मामले में दूसरे स्थान पर है और इस दौरान उसका मार्केट शेयर 30.2 फीसदी रहा है। तीसरे स्थान पर दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी एलजी है, जिसका मार्केट शेयर 14.7 फीसदी है।

साल 2017 के दूसरे क्वार्टर के बाद से सैमसंग ने अमेरिकी स्मार्टफोन बाजार में पहला स्थान हासिल किया है।

बाजार को समझने वालों का कहना है कि मिड सेगमेंट के स्मार्टफोन्स की अधिक बिक्री ने सैमसंग की स्थिति अमेरिकी बाजार में मजबूत की है और साथ ही साथ आईफोन 12 के देरी से लॉन्च ने भी सैमसंग को फायदा पहुंचाया है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news