कारोबार

अविनाश अतुल्य जगदलपुर में रजिस्ट्री व पजेशन शुरु
11-Nov-2020 3:35 PM
 अविनाश अतुल्य जगदलपुर में रजिस्ट्री व पजेशन शुरु

रायपुर, 11 नवंबर। अविनाश ग्रुप के प्रबंध संचालक आनंद सिंघानिया  ने बताया कि अविनाश मध्य भारत की सबसे विश्वसनीय रियल एस्टेट कंपनी अविनाश ग्रुप के द्वारा जगदलपुर के पहले रेसिडेंसियल प्रोजेक्ट अविनाश अतुल्य जगदलपुर में पजेशन देना शुरु कर दिया गया है । अविनाश  अतुल्य में बी बॉल्क में पजेशन देना व रजिस्ट्री कराना शुरु कर दिया गया है साथ ही अविनाश अतुल्य के अन्य ब्लॉक का कंस्ट्रक्शन कार्य पुर्ण प्रगति मे हैै दिसम्बर के अंत तक इस प्रोजेक्ट में 20 परिवार अपने सपनो के घर में प्रवेश कर अपना सपना पुरा करेगे। इस प्रोजेक्ट मे शानदार 1, 2 व 3 अपार्टमेंट व पेन्टहाउस है जिसमे सुविधाओं से भरपूर शानदार लोकेशन में तथा अविश्वसनीय कम किमतों में एक शानदार जीवनशैली जीने का अनुभव मिल रहा है

श्री सिंघानिया ने बताया कि अविनाश अतुल्य जी $ 5 मंजिल रेसीडेसीयल प्रोजेक्ट में कुल 180 अपार्टमेंट और 12 पेन्ट हाउस है। यह प्रोजेक्ट में निर्माण और क्वालिटी उपलब्ध सभी सुविधायें राजधानी रायपुर में निर्मित प्रोजेक्ट जैसी ही है यह प्रोजेक्ट क्वालिटी का खास ध्यान रखा गया है। । इसके अलावा सम्पूर्ण कालोनी का विकास भी ग्राहको की अपेक्षाओं के अनुरूप है । अविनाश अतुल्य जगदलपुर के प्राईम लोकेशन  गीदम रोड एन.एच. 16, सूर्या कॉलेज के पास स्थित है । जो स्कूल, अस्पताल, शॉपिंग मॉल, होटल एवं रेस्टॉरेंट, बस स्टेण्ड एवं प्रस्तावति एयरपोर्ट से सहज पंहुच दूरी पर स्थित है। अविनाश अतुल्य प्रोजेक्ट में आधुनिक सुविधाओं से लैस - प्रवेश द्वार सिक्युरिटी केबीन के साथ, 24 घंटे सिक्युरिटी, बाउंड्री वॉल से घिरा कैम्पस, किड्स प्ले एरिया, लैंडस्केप गार्डन, क्लब हाउस, जॉगिंग ट्रेक, जिम, इंडोर गेम्स, कम्युनिटी हॉल, हर ब्लॉक में 2 लिफ्ट, कॉमन एरिया के लिये पॉवर बैक-अप, गार्बेज डक्ट, रेनवाटर हार्वेस्टिंग एवं फायर फाईटींग की सुविधा रहेगी ।  इसके अलावा विश्वस्तरीय क्लब भी रहेगा जिसमें इंडोर गेम्स सुविधायें रहेगी । इसमें रहवासियों को एक अद्भूत, अविस्मरणीय एवं शानदार जीवनशैली का अनुभव होगा। अविनाश अतुल्य प्रोजेक्ट आधुनिक सुख सुविधओ से सुसजित है जहॉ से स्कुल, कालेज, मार्केट जैसी सारी सभी प्रमुख सुविधायें उपलब्ध हैै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news