कारोबार

एटी ज्वेलर्स ने आभूषण-डिजाइन रिपीट नहीं किया, क्वालिटी-इनोवेशन पर विशेष ध्यान, त्यौहार-वेडिंग कलेक्शन उपलब्ध
12-Nov-2020 2:32 PM
एटी ज्वेलर्स ने आभूषण-डिजाइन रिपीट नहीं किया, क्वालिटी-इनोवेशन पर विशेष ध्यान, त्यौहार-वेडिंग कलेक्शन उपलब्ध

रायपुर, 12 नवंबर। अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स के संचालक तिलोकचंद बरडिय़ा ने बताया कि मध्यभारत की प्रतिष्ठित ज्वेलरी संस्थान अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स 60 वर्षों से अधिक समय से कार्य कर रही है। लेकिन अभी तक एटी ने किसी भी आभूषण के डिजाइन को रिपीट नहीं किया है।  संस्थान ने हमेशा से ही अपनी विश्वसनीयता बनाए रखी है, जिसके तहत क्वालिटी बनाए रखी है, जिसके तहत क्वालिटी और इनोवेशन पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

श्री बरडिय़ा ने बताया कि हमने त्यौहारी सीजन के साथ-साथ आने वाले वेडिंग सीजन के लिए भी सारी तैयारियां कर ली है। साथ ही लोगों का रुझान भी अभी आभूषण खरीदने के प्रति अच्छा है। कुछ दिनों तक सोने के दाम में थोड़ी स्थिरता थी और अब इसमें थोड़ी तेजी आ रही है। निवेश के साथ-साथ त्यौहारी मुहूर्त और विवाह की तैयारी में यह वक्त आभूषण खरीदने के लिए अच्छा है।

श्री बरडिय़ा ने यह भी बताया कि उन्होंने इसके लिए नए स्टॉक तैयार किए हैं, जिसे बेस्ट करीगरों ने तैयार किया है । इसमें डिजाइनर सेट्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं । साथ ही हमारे लाइट वेट, कुंदन, प्रीसीयस स्टोन, ब्राइडल ज्वेलरी, मीनाकारी, राजस्थानी आभूषण, गुजराती, बेस्ड डिजाइन ज्वेलरी व छश्रीसगढ़ी ज्वेलरी भी बेस्ट डिजाइन के साथ है।

कपल रिंग खास- श्री बरडिय़ा ने बताया कि युवतियों में लाइट वेट गहने और ब्राइडल हैवी गहने के प्रति ज्यादा रुझान रहता है।  इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी ज्वेलरी की भी अच्छी डिमांड रहती है, जिसे हम नए तरीके से प्रस्तुत करते हैं। इसके साथ ही हम विशेष कपल रिंग भी तैयार कर रहे हैं, जिसमें कपल्स के नाम आकर्षक तरीके से लिखा जाता है।

पायल की एक हजार से अधिक डिजाइन - इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। हमारे पास पायल के हजार से अधिक डिजाइन है और बिछुए के 10 हजार से अधिक।  इसी तरह हम सभी आभूषणों को विशेष कारीगरी के साथ पेश करते हैं। साथ ही हमारे पास सभी प्रकार के रत्नम्भी है, जिसकी विशेष नक्षत्र में अच्छी डिमांड रहती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news