कारोबार

20-21 की दूसरी तिमाही में एनएमडीसी का शानदार प्रदर्शन
12-Nov-2020 2:45 PM
20-21 की दूसरी तिमाही में एनएमडीसी का शानदार प्रदर्शन

हैदराबाद, 12 नवंबर। एनएमडीसी के  अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सुमित देब ने बताया कि देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक तथा नवरत्न कंपनी एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में उत्पादन तथा बिक्री में क्रमश: 13 प्रतिशत तथा 14 प्रतिशत  की वृद्धि के साथ प्रचालन का एक और सुदृढ़ प्रदर्शन किया। कोविड तथा छत्तीसगढ़ में निरंतर मानसून की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद एनएमडीसी उत्पादन तथा बिक्री में गत वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर सका। इस तिमाही में एनएमडीसी ने लौह अयस्क का 5.64 मिलियन टन उत्पादन किया तथा 6.60 मिलियन टन बिक्री की। 

श्री देब ने बताया कि  एनएमडीसी का कारोबार 2020-21 की दूसरी तिमाही में रूपए 2230 करोड़ रहा जो कि गत वर्ष की इसी अवधि में रूपए 2242 करोड़ था। एनएमडीसी का कर-पूर्व लाभ 2020-21 की दूसरी तिमाही में रूपए 1063 करोड़ है जो 2019-20 की दूसरी तिमाही के दौरान रूपए 1080 करोड़ था जो 2 प्रतिशत की कमी दर्शाता है। वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में कर-पश्चात लाभ रूपए 774 करोड़ रहा जो वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही के रूपए 703 करोड़ पर 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

श्री देब ने यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छ:माही में देश में लौह अयस्क का उत्पादन गत वर्ष की इस अ वधि की तुलना में 47 प्रतिशत कम हुआ है जबकि एनएमडीसी ने उद्योग से बेहतर प्रदर्शन किया है तथा इसके उत्पादन में मात्र 9 प्रतिशत की कमी आई है। एनएमडीसी ने 2020-21 की पहली छ:माही में भारत के कुल लौह अयस्क उत्पादन का लगभग 16 प्रतिशत उत्पादन किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news