रायगढ़

जमीन का सौदा करने के नाम पर 16 लाख की ठगी, गिरफ्तार
02-Aug-2021 4:02 PM
जमीन का सौदा करने के नाम पर 16 लाख की ठगी, गिरफ्तार

​हफ्तेभर में तीन मामलों में ठगी के 7 आरोपी पकड़े जा चुके हैं
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 2 अगस्त।
जमीन का सौदा करने के नाम पर 16 लाख रूपए की ठगी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक और ठग को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस ने पिछले सप्ताह भर के दौरान ठगी के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  
पिछले एक सप्ताह में सिटी कोतवाली रायगढ़ में दूसरों की जमीन बेचने के बाद वल्र्ड टूर कराने हॉली-डे पैकेज के नाम पर ठगी, हाईकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी तथा जमीन का सौदा कर रूपए 16 लाख हड़प कर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर कोतवाली टीआई मनीष नागर के नेतृत्व में तीनों प्रकरण के सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। 

रविवार को धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजे गए आरोपी विनोद कुमार पटेल निवासी बालमगोड़ा द्वारा परिचित व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी करते हुए जमीन सौदा कर 16 लाख रूपये प्राप्त कर लिया, जिसके बाद जमीन की रजिस्ट्री कराने में आनाकानी कर रहा था। 

पुलिस के अनुसार गौरीशंकर मंदिर रोड रायगढ़ में रहने वाले जगदीश पटेल ने 29 जुलाई को थाना कोतवाली में विनोद पटेल निवासी ग्राम बालमगोडा थाना कोतरारोड के विरूद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि ग्राम बालमगोडा का विनोद पटेल स्वजाति का होने तथा काफी दिनों से डेयरी में दूध देने के कारण अच्छी जान पहचान थी। एक दिन विनोद पटेल बोला कि मैं भी अपने गांव के जमीन को बिक्री कर गांव में दूध डेयरी खोलना चाहता हूं आपको जमीन लेना है तो बताओ। तब उसके जमीन को बालमगोडा देखने गया, उसकी जमीन पसंद आने पर लेने के लिये तैयार हो गया। दोनों के विनोद पटेल के 04 एकड जमीन को 5 लाख प्रति एकड़ के भाव से सौदा तय हुआ, जिसके एवज में विनोद कुमार पटेल को माह मई 2018 में 3 लाख 50 हजार रू नगद तथा 11 लाख 50 हजार रू का चेक दिया था परन्तु आज तक न तो जमीन का रजिस्ट्री कराया और न ही पैसा वापस किया। विनोद पटेल के द्वारा जमीन बिक्री का सौदा कर 16 लाख रूपए की धोखाधड़ी किया गया है। 

थाना कोतवाली में आरोपी विनोद पटेल के विरूद्ध  धारा 420 दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को अपराध दर्ज होने की जानकारी होने पर घर से गायब था जो जिले से फरार होने की फिराक में था। कोतवाली टीआई द्वारा मुखबिर को आरोपी के गांव, घर आने की सूचना देने निर्देशित किया गया था, जिस पर आरोपी के गांव आने की सूचना मुखबिर द्वारा दिया गया। आरोपी विनोद पटेल (39)ग्राम बालमगोड़ा थाना कोतरारोड़ को उसके गांव दबिश देकर गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जिसने अपराध कबूल किया है। आरोपी को रिमांड पर पेश करने के बाद जेल वारंट में जेल दाखिल किया गया है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news