रायगढ़

राबर्ट्सन रेल्वे साइडिंग से भालुनारा सडक़ का होगा निर्माण
02-Aug-2021 4:59 PM
राबर्ट्सन रेल्वे साइडिंग से भालुनारा सडक़ का होगा निर्माण

मंत्री उमेश पटेल की पहल, अदानी करेगा काम  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 अगस्त। 
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल की पहल पर राबर्ट्सन रेल्वे साइडिंग से भालुनारा को जोडऩे वाली सडक़ का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। सडक़ निर्माण का जिम्मा अडानी प्रबंधन को दिया जा रहा है। कलेक्टर भीम सिंह ने इसके लिए अडानी प्रबंधन को निर्देशित किया है।

राबर्ट्सन रेल्वे साइडिंग से भालुनारा को जोडने वाली सडक़ लगातार भारी वाहनों के आवाजाही के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। इसको संज्ञान में लेते हुए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने सडक़ निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कलेक्टर भीम सिंह से कहा। जिसके पश्चात कलेक्टर भीम सिंह ने अडानी प्रबंधन को उक्त सडक़ के निर्माण के लिए निर्देशित किया है। इस सडक़ का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। बारिश के मद्देनजर फौरी तौर पर यातायात को सुगम करने पैच वर्क का काम किया जाएगा। बरसात के बाद पूरी सडक़ का निर्माण किया जाएगा।

भारी वाहनों की आवाजाही के साथ आस-पास के ग्रामवासी जो रोजाना इस मार्ग से सफर करते हैं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए सडक़ निर्माण के निर्देश दिए गए हैं। सडक़ निर्माण होने से इस मार्ग में यातायात व्यवस्थित होगा। जिससे इलाके के डुमरपाली बड़े, डुमरपाली छोटे, नवागांव, पामगढ़ व अन्य गांव के लोगों को आवागमन में आसानी होगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news