रायपुर

महंगाई भत्ता को ले अधिकारी-कर्मचारियों का 8 को प्रदर्शन
04-Aug-2021 5:44 PM
महंगाई भत्ता को ले अधिकारी-कर्मचारियों का 8 को प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 अगस्त। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त मान्यता प्राप्त, और गैर मान्यता प्राप्त सहयोगी संगठनों ने उत्तराखंड, राजस्थान व पंजाब सरकारों द्वारा मंहगाई भत्ता की घोषणा करने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य में मंहगाई भत्ता घोषित न होने से प्रदेश के लाखों कर्मचारी अपने आपकों छला महसूस कर रहे है। फेडरेशन ने 7 अगस्त तक मंहगाई भत्ता घोषित करन के लिए राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया है। यदि 7 अगस्त तक घोषणा नहीं की जाती है, तो 8 अगस्त को बूढ़ातालाब में एक दिवसीय धरना देकर शासन का ध्यान आकृष्ट करने का निर्णय लिया है।

 छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा एवं प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा ने बताया है कि ‘कलम रख-मसाल उठा‘ आंदोलन के चौथे चरण में विधानसभा सत्र के दौरान आयोजित प्रदर्शन अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया था। अब संशोधित कार्यक्रम अनुसार रायपुर राजधानी में रविवार 8 अगस्त को एक दिवसीय धरना आंदोलन किया जावेगा। ताकि प्रदेश के शासकीय सेवको व पेंशनरों को देय 1 जुलाई 2019 से लंबित मंहगाई भत्ते की 4 किश्तें जो क्रमश: 1 जनवरी 2020, 01 जुलाई 2020 तथा 1 जनवरी 2021 को केन्द्र सरकार व तद्पश्चात अनेक राज्य सरकारों के द्वारा जारी करने के बाद भी छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया है।

केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों में व्याप्त भेदभाव की नीति का परिणाम है कि केन्द्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता बढक़र 17 से 28 प्रतिशत् हो गया है।

जबकि छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय सेवकों व पेंशनरों को 1 जनवरी 2019 से मात्र 12 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिल रहा है। राज्य के कर्मचारी केन्द्रीय कर्मचारियों से 16 प्रतिशत् पीछे हो गए है। प्रदेश के कर्मचारी 1 जुलाई 2019 से 1 जनवरी 2021 तक विगत् दो वर्षो से मंहगाई भत्ता से वंचित है। इसके कारण प्रतिमाह के वेतन में 4-5 हजार रूपये आर्थिक क्षति हो रही है।

जब राज्य में मंहगाई एक, बाजार एक, मूल्य एक फिर केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों में मंहगाई भत्ता भेंदभाव क्यों किया जाता है। इससे आक्रोषित कर्मचारी सरकार का ध्यान आकृष्ट करने हेतु प्रस्तावित 8 अगस्त के धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपीली महामंत्री आरके रिछारिया, सचिव राजेश चटर्जी, संजय सिंह, बीपी शर्मा, पंकज पाण्डेय, ओंकार सिंह, यशवंत वर्मा, चन्द्रशेखर तिवारी, मूलचंद शर्मा, एनएच खॉन, बिन्देश्वर राम रौतिया, राकेश शर्मा, अश्वनी कुमार वर्मा, अश्वनी चेलक, इदरीश खॉन, अजय तिवारी, दिलीप झा, उमेश मुदलियार, मंत्रालय संचालनालय अध्यक्ष रामसागर कोसले, सत्येन्द्र देवॉगन, देवलाल भारती, प्रशांत दुबे, आर एन ध्रुव, शशिकांत गौतम, कुशल कौशिक, डॉ. अशोक प्रधान, संजीव सिरमौर, डॉ. बीपी सोनी, दिदेश रायकवार, शंकर वराठे, रंजना ठाकुर, टारजन गुप्ता, हरिमोहन सिंह, एमएल चन्द्राकर, गोपाल प्रसाद साहू, आदि ने की है।

पेंशनर भी शामिल होंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 अगस्त। केन्द्र के बराबर 28 फीसदी महंगाई राहत की मांग को लेकर अगस्त क्रान्ति दिवस के पूर्व संध्या पर आगामी 8 अगस्त को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन आव्हान पर संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में धरना- प्रदर्शन में  राज्य के पेन्शनर भी शामिल होकर सहभागिता करेंगे। इस प्रदर्शन धरना-आंदोलन में छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेन्शनर फेडरेशन से सम्बद्ध संगठन क्रमश: पेन्शनर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष यशवन्त देवान,छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेन्शनर कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष आर पी शर्मा और भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा बूढ़ा तालाब रायपुर में आयोजित इस धरना-प्रदर्शन में पेन्शनर की ओर से आंदोलन में प्रतिनिधित्व करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news