रायपुर

रेलवे को हीट वेव की चेतावनी
24-Apr-2024 3:53 PM
रेलवे को हीट वेव की चेतावनी

यात्रियों और ड्रायवर गार्ड के लिए करने होंगे ये इंतजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 अपै्रल। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भारतीय रेलवे के लिए हीट वेव की चेतावनी जारी किया है।

अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों और ओडिशा के कुछ इलाकों में हीट वेव की स्थिति गंभीर है।झारखंड, बिहार, तेलंगाना, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 24-27 के दौरान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, क्रस्टल आंध्र प्रदेश और यनम में 25-27 के दौरान,कोंकण में 27 अप्रैल को 25-27 अप्रैल  के दौरान रात में गर्म मौसम और दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने की संभावना है।

रेलवे पर लू का असर पडऩे की संभावना, 27 अप्रैल तक  के दौरान पश्चिम बंगाल में पूर्वी रेलवे, चिलिसा में पूर्वी तटीय रेलवे, रायलसीमा में दक्षिण मध्य रेलवे और आंतरिक कर्नाटक में कोंकण रेलवे।24-27 अप्रैल के दौरान बिहार में पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर प्रदेश में पूर्वोत्तर रेलवे, झारखंड में दक्षिण-पूर्वी और पूर्व मध्य रेलवे और तेलंगाना में दक्षिण-मध्य रेलवे।25-27 अप्रैल के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उत्तर रेलवे, तटीय रेलवे और तटीय आंध्र प्रदेश में दक्षिण-मध्य रेलवे अप्रैल, 2024 को कोंकण क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40 को पार कर सकता है।

तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और दक्षिण-मध्य रेलवे के ऊपर पूर्वी तट रेलवे।  रायलसीमा के ऊपर कुंकन रेलवे, कुमकुम और गौ, सिसटल कर्नाटक और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे 23-28 के दौरान असम और मेघालय और त्रिपुरा के ऊपर तमिलनाडु के ऊपर दक्षिणी रेलवे।  पुडुचेरी और करातीउल तथा केरल और माहे में 23-27 अप्रैल के दौरान अपेक्षित प्रभाव और सुझाई गई कार्रवाई।

रेलवे स्टेशनों, प्लेटफॉर्मों और ट्रेन के डिब्बों में पीने के पानी की उपलब्धता का प्रावधान करें। छाया, छत आदि के माध्यम से ठंडक के लिए प्रावधान करें लाल रंग की चेतावनी वाले क्षेत्रों के लिए सभी उम्र के लोगों में गर्मी से होने वाली बीमारी और हीट स्ट्रोक विकसित होने की बहुत अधिक संभावना है। कमजोर लोगों के लिए अत्यधिक सावधानी की आवश्यकता है नारंगी रंग की चेतावनी वाले क्षेत्रों के लिए। लंबे समय तक जोखिम में रहने वाले या भारी काम करने वाले लोगों में उच्च तापमान और गर्मी से होने वाली बीमारी के लक्षणों की संभावना बढ़ जाती है। कमजोर लोगों जैसे कि शिशुओं, बुजुर्गों, पुरानी बीमारियों वाले लोगों के लिए उच्च स्वास्थ्य चिंता। कम जोखिम से बचें- खाना पकाने से बचे निर्जलीकरण से बचें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news